कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी ने कमजोर 52 सीटों पर शुरू किया मंथन

पीसीसी वॉर रूम में पहले दिन 26 ब्लॉक अध्यक्षों से लिया फीडबैक

कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी ने कमजोर 52 सीटों पर शुरू किया मंथन

गोगाई ने लगातार छह बार से हारने वाली नौ सीटों और पांच बार से पराजय झेल रहे 17 सीटों पर ब्लॉक अध्यक्षों से मंथन किया।

ब्यूरो/नवज्योति, जयपुर। प्रदेश कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी राजस्थान में दूसरी बार आई है। कमेटी ने इस बार दो दिवसीय दौरे में उन 52 कमजोर सीटों पर मशक्कत तेज कर दी है, जिन पर कांग्रेस लगातार चुनाव हार रही है। इसी कड़ी में कमेटी अध्यक्ष गौरव गोगाई ने सदस्य गणेश गोडियाल और अभिषेक दत्त के साथ रविवार को पीसीसी वॉर रूम में 52 सीटों के 26 ब्लॉक अध्यक्षों से चर्चा करके जीत के समीकरण जाने। शेष 26 ब्लॉक अध्यक्षों से सोमवार को बैठक में चर्चा की जाएगी। गोगाई ने एक-एक ब्लॉक अध्यक्ष से चर्चा कर क्षेत्र की पूरी जानकारी ली। साथ ही पार्टी को जीत दिलाने के लिए एकजुटता का संदेश दिया। 

मीडिया से बातचीत में गोगाई ने कहा कि पहले दौरे में हमने तीन दिन जयपुर और एक दिन उदयपुर में रायशुमारी की और सीएम अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, कांग्रेस सचिव, मंत्री,विधायक, पूर्व सांसद और पूर्व विधायकों से मुलाकात कर पार्टी के हालात जाने थे। अब दो दिन के दौरे में उन 52 सीटों पर फोकस रहेगा जहां कांग्रेस लगातार हार रही है। वहां भाजपा की जीत का सिलसिला रोककर कांग्रेस की जीत का परचम लहराना है।

इन सीटों पर किया मंथन
गोगाई ने लगातार छह बार से हारने वाली नौ सीटों और पांच बार से पराजय झेल रहे 17 सीटों पर ब्लॉक अध्यक्षों से मंथन किया। राजस्थान के नौ विधानसभा क्षेत्र रतनगढ़, भीलवाड़ा, ब्यावर, अजमेर उत्तर, खानपुरा, रेवदर, झालरापाटन, जयपुर की विद्याधर नगर और मालवीय नगर सीट, जिन पर लगातार छह बार से हार रहे हैं मंथन किया गया। इसके अलावा 17 सीटों में आसिंद, उदयपुर, राजसमंद, अजमेर दक्षिण, सोजत, भीनमाल, फुलेरा, पाली, सूरसागर, सिवाना, लाडपुरा, बाली, रामगंज मंडी, कोटा दक्षिण, अलवर आदि पर मंथन करते हुए उम्मीदवारों पर राय जानी। इन सीटों के स्थानीय कांग्रेस नेताओं से भी चर्चा की जाएगी। 

वरिष्ठ नेताओं से करेंगे अलग बैठक
कमजोर सीटों पर जीत के समीकरण बनाने के लिए गोगाई और दोनों सदस्य उम्मीदवार चयन प्रक्रिया के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट और प्रदेश चुनाव समिति के सदस्यों से अलग अलग बैठकें करेंगे। 

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प