महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने बदले औरंगाबाद और उस्मानाबाद जिले के नाम
औरंगाबाद जिले का नाम बदलकर छत्रपति संभाजीनगर जिला
महाराष्ट्र सरकार ने औरंगाबाद जिले का नाम बदलकर छत्रपति संभाजीनगर जिला और उस्मानाबाद जिले का नाम बदलकर दाराशिव जिला कर दिया है।
छत्रपति संभाजीनगर। महाराष्ट्र सरकार ने औरंगाबाद जिले का नाम बदलकर छत्रपति संभाजीनगर जिला और उस्मानाबाद जिले का नाम बदलकर दाराशिव जिला कर दिया है।
राज्य सरकार ने शुक्रवार रात गजट प्रकाशित कर दोनों जिलों के नाम बदल दिये। राजपत्र में बताया गया कि अब से उस्मानाबाद जिले का नाम धाराशिव होगा और औरंगाबाद जिले का नाम छत्रपति संभाजीनगर होगा।
बॉम्बे उच्च न्यायालय में चल रही सुनवाई के दौरान कहा गया कि राज्य सरकार की ओर से उठाई गई आपत्तियों का सत्यापन नहीं किया गया है। उच्च न्यायालय ने पूछा कि जब सत्यापन ही नहीं हुआ तो आपने नाम कैसे बदल दिए। जिसके बाद फिलहाल यथास्थित बनाये रखने का फैसला किया गया। सरकार ने कहा कि हम इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद इस बारे में सोचेंगे।
इसके बाद सरकार की ओर से जारी किए गजट के अनुसार उस्मानाबाद और औरंगाबाद के जिलों के नाम बदल दिए गए। इससे पहले, औरंगाबाद शहर का नाम बदलकर छत्रपति संभाजीनगर कर दिया गया था।
गौरतलब है कि औरंगाबाद डिवीजन, जिला, सब-डिवीजन, तालुका और गाँव और उस्मानाबाद जिला, सब-डिवीजन, तालुका और गाँव के नाम नहीं बदले गए।
Comment List