लाखों की संख्या में पर्यटकों की बढ़ोतरी
सीजन बेहतर रहने की उम्मीद है
ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बार पर्यटन सीजन में इनकी संख्या और अधिक बढ़ सकती है। पर्यटन विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार का पर्यटन सीजन बेहतर रहने की उम्मीद है।
जयपुर। शहर में पिछले साल के मुकाबले इस बार आने वाले पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। पुरातत्व विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार पिछली बार की अपेक्षा इस बार कई स्मारकों में लाखों की संख्या में पर्यटकों की बढ़ोतरी देखने को मिली। इनमें जंतर-मंतर स्मारक, नाहरगढ़ दुर्ग, आमेर महल जैसे पर्यटन स्थल शामिल हैं। इनमें सबसे अधिक पर्यटकों की बढ़ोतरी आमेर महल में देखने को मिली है।
ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बार पर्यटन सीजन में इनकी संख्या और अधिक बढ़ सकती है। पर्यटन विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार का पर्यटन सीजन बेहतर रहने की उम्मीद है। दूसरे राज्यों के साथ ही विदेशों से भी पर्यटकों की क्वेरीज आ रही हैं। पर्यटन विशेषज्ञ संजय कौशिक का कहना है कि इस बार विदेशी पर्यटकों की संख्या में भी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।

Comment List