
23 को जयपुर आएंगे राहुल गांधी, खड़गे भी रहेंगे साथ
कांग्रेस के नए भवन के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे राहुल
25 सितंबर से निकलने वाली कांग्रेस की यात्रा में ईआरसीपी के मुद्दे को जोर शोर से उठाया जाएगा। ये यात्रा 5 दिन तक चलेगी।
जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 25 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी जयपुर आएंगे। पीएम के दौरे से पहले वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी 23 सितंबर को जयपुर दौरे पर आ रहे हैं। राहुल मानसरोवर स्थित कांग्रेस के नए भवन के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। राहुल के साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। जिस दिन पीएम जयपुर आएंगे उसी दिन कांग्रेस पार्टी राज्य के 13 जिलों में अपनी यात्रा निकालेगी। राहुल गांधी इससे पहले पिछले महीने विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर राजस्थान के मानगढ़ धाम पधारे थे।
25 सितंबर से निकलने वाली कांग्रेस की यात्रा में ईआरसीपी के मुद्दे को जोर शोर से उठाया जाएगा। ये यात्रा 5 दिन तक चलेगी। यात्रा में सीएम गहलोत समेत प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के कई कांग्रेस नेता शामिल होंगे। 25 सितंबर को ही बीजेपी की चार परिवर्तन यात्राओं का समापन होने जा रहा है। इस मौके पर पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List