राजनेताओं को मिल रही घर की घर में चुनौती : पूर्व विधायक की बेटी बोली-पिता को टिकट दिया तो मैं उनके खिलाफ लडूंगी चुनाव
अलवर ग्रामीण विधानसभा की प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रही मीना कुमारी जाटव ने आरोप लगाया कि मेरे बेटे के खिलाफ झूठे मुकदमे करवाए जा रहे हैं और यह अफवाह फैलाई जा रही है कि मेरे पिता पूर्व विधायक जयराम जाटव के साथ समझौता हो गया है ये सब झूठी अफवाह है।
नवज्योति, अलवर। सवाई माधोपुर के खंडार विधायक अशोक बैरवा के खिलाफ पिता के उतर जाने के बाद अब अलवर ग्रामीण के पूर्व विधायक जयराम जाटव की बेटी ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
अलवर ग्रामीण विधानसभा की प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रही मीना कुमारी जाटव ने आरोप लगाया कि मेरे बेटे के खिलाफ झूठे मुकदमे करवाए जा रहे हैं और यह अफवाह फैलाई जा रही है कि मेरे पिता पूर्व विधायक जयराम जाटव के साथ समझौता हो गया है ये सब झूठी अफवाह है। उन्होंने कहा कि वह अपने पिता जयराम जाटव के विपक्ष में चुनाव लड़ेगी व जीतेंगी। पार्टी मुझे महिला व बेटी होने के नाते जरूर चुनेगी। उन्होंने अपने पिता पूर्व विधायक जयराम जाटव पर अपने पद का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाते कहा कि मालाखेडा पोस्टर मामले में मेरे बेटे को मारा-पीटा। मुझे व मेरे परिवार को जान से मारने की धमकियां दी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। पुलिस भी दोषी को बचा रही है। उन्होंने कहा कि मेरे पिता जयराम जाटव पूर्व विधायक को भाजपा टिकट पार्टी देगी तो पार्टी बहुत बड़ा नुकसान झेलेगी। मैं ही अलवर ग्रामीण की बेटियों को लेकर आम जनता के बीच जाकर व साथ मिलकर ऐसे लोगों के खिलाफ चुनाव लडूंगी व हराकर ही सबक सिखाया जाएगा।

Comment List