दैनिक नवज्योति के डॉ. राम भजन कुमावत को मिला गौरव रत्न अवॉर्ड 2023
संचार जगत की ओर से पिंकसिटी प्रेस क्लब सभागार में "संगीत संचार" कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ सम्मान समारोह आयोजित हुआ। इसमें दैनिक नवज्योति के वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर राम भजन कुमावत को गौरव रत्न अवॉर्ड 2023 देकर सम्मानित किया गया।
जयपुर। संचार जगत की ओर से पिंकसिटी प्रेस क्लब सभागार में "संगीत संचार" कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ सम्मान समारोह आयोजित हुआ। इसमें दैनिक नवज्योति के वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर राम भजन कुमावत को गौरव रत्न अवॉर्ड 2023 देकर सम्मानित किया गया।
इससे पहले रुख हवा के बदल गए कैसे, शहर के शहर जल गए कैसे... साहिल जालंधरी की इस ग़ज़ल को जैसे ही गजल खजाना टैलेंट हंट के विनर रहे डॉ. सुनील राही ने श्रोताओं के समक्ष पेश की तो सभागार तालियों से गूंज उठा। कार्यक्रम में शहर के उभरते कलाकार योगेश चंद्र मोठिया ने कैलाश रंजनी बेला पर राग मालकौंस के सुर साधकर किया। योगेश का तैयारी पक्ष मजबूत था। इसके बाद डॉ. सुनील राही ने शायर समीर परिमल की गजल प्यार देकर भी मिले प्यार जरूरी तो नहीं, हर दफा हम हो खतावार जरूरी तो नहीं... एवं मुख्तार तिलहरि की गजल चंद सिक्कों में लोग बिकते हैं, आदमी कितने आज सस्ते हैं... की प्रस्तुति से सुधिजनों की भरपूर वाहवाही पाई। उन्होंने ग़ज़ल मेडले भी प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अतिथि पूर्व केबिनेट मंत्री अरुण चतुर्वेदी, पूर्व उपमहापौर मनीष पारीक, रीयल एस्टेट कंसल्टेंट दीप कमल बिड्सर, शिक्षाविद एलसी भारतीय, सांस्कृतिक एवं पर्यटन प्रकोष्ठ की सहसंयोजक शालिनी शर्मा ने कलाकारों और पत्रकारों को गौरव रत्न अवार्ड से सम्मानित किया।
गा उठा रिम्पा का तबला
अंतर्राष्ट्रीय तबला वादक एवं प्रिंस ऑफ तबला के नाम से मशहूर कोलकाता की रिंपा शिवा ने अपने पिता एवं गुरु पंडित स्वप्न शिव के साथ तबला जुगलबंदी पेश की। जहां रिंपा ने अपनी जुगलबंदी में फर्रुखाबाद घराने के सबक को बखूबी उजागर किया वही तबले के तीनों विभाग चांट, मैदान और स्याही पर अपना समान अधिकार दिखाते हुए तिरकिट और धिरधिर के रेले से श्रोताओं को तालमग्न कर दिया। रिंपा के वादन में बाएं का चमत्कार देखते ही बनता था कबूतर के गुड़गुड़ाने की आवाज तबले से निकाल भरपूर तालियां पाई। अद्भुत रियाज की बानगी इस जुगलबंदी में देखने को मिली।
इनका हुआ सम्मान
इस अवसर पर शहर के कलाकारों का सम्मान भी किया गया। जिसमें सुनील राही, संजय रायजादा, दिलबर हुसैन, गोपाल खींची, श्वेता गर्ग, कौशल कांत पंवार, त्रिपुरारी सक्सेना, परमेश्वर जवंडा, कैलाश चंद्र मोठिया, दीपशिखा जैन, संगीता गेरा, जगमोहन माथोडीया, भानु कुमार राव, गुलजार हुसैन, पवन गोस्वामी, पवन बालोदिया, हबीब खान, अनिल मारवाड़ी, मनोज स्वामी, दिनेश खींची, कुमार गिरिराज शरण, ओपी भवण, अनिल प्रकाश शर्मा, शिल्पी अग्रवाल, अमीरुद्दीन खान, रमेश मेवाल, वेदांत शर्मा, योगेश चंद्र मोठिया, पं. स्वप्न शिवा, रिंपा शिवा और दिलशाद को गौरव रत्न अवार्ड प्रदान किया गया।
इन पत्रकारों का हुआ सम्मान
पत्रकारों में समाचार जगत के राजेंद्र शर्मा, सच में धड़क से शिवराज गुर्जर, चौक मीडिया ग्रुप से सुशांत पारीक, दैनिक भास्कर डिजिटल से विक्रम सोलंकी, जागरूक टाइम से रामदयाल शर्मा, दैनिक नवज्योति से डॉ. राम भजन कुमावत, फर्स्ट इंडिया चैनल से भारत दीक्षित, महानगर टाइम्स से एवज पांचाल, न्यूज़ नेशन से दिनेश शर्मा टिक्कूराणा न्यूज़ ऑफ द डे से सैयद शाहनवाज अली को गौरव रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया।
Comment List