मुख्यमंत्री की यात्रा का आगाज कल से, 18 जिलों से होकर गुजरेगी यात्रा, जयपुर से होगी शुरुआत
गहलोत की यात्रा जयपुर से शुरू होकर सीकर, चूरू, नागौर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, पाली, सिरोही, जालौर, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और चितौड़गढ़ से होकर गुजरेगी।
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की यात्रा का कल से आगाज होगा। पहले दिन यात्रा की जयपुर से शुरुआत होगी। 9 दिवसीय यात्रा 18 जिलों से होकर गुजरेगी, इस यात्रा में वे 3160 किलोमीटर का सफर तय करेंगे। मिशन 2030 के तहत निकाली जाने वाली यात्रा 38 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी। यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री 10 प्रसिद्द मंदिरों में पूजा अर्चना करेंगे। इसके अलावा वह 16 स्थानों पर जनता से संवाद करेंगे और 11 जगह टाऊन हॉल मीटिंग करेंगे, जबकि 5 जगह रोड शो, 10 जगह नुक्कड़ सभाएं, 4 जगह महिला सम्मेलन और 8 जगह युवाओं से संवाद करेंगे।
दो चरणों में होगी सीएम की यात्रा
गहलोत की यात्रा का आगाज 27 सितंबर को जयपुर से होगा। यात्रा शुरू करने से पहले बिड़ला सभागार में रजिस्ट्री कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा और मुख्यमंत्री लोगों से संवाद करेंगे, उसके बाद यात्रा शुरू होगी. सीएम गहलोत यात्रा के दौरान विशेष लोगों से संवाद भी करेंगे, उनक फोकस महिलाओं और युवाओं पर रहेगा। जानकारी के अनुसार यात्रा दो चरणों में पूरी होगी। यात्रा का पहला चरण 27 सितंबर से 30 सितंबर तक होगा और दूसरा चरण 3 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक होगा।
कहां- कहां गुजरेगी यात्रा
गहलोत की यात्रा जयपुर से शुरू होकर सीकर, चूरू, नागौर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, पाली, सिरोही, जालौर, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और चितौड़गढ़ से होकर गुजरेगी। सीएम की यात्रा में जनप्रतिनिधि और कार्यकर्तासाथ चलेंगे. मुख्यमंत्री की यात्रा में मंत्री, विधायकों के अलावा नगर निकाय के जनप्रतिनिधि और कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहेंगे।
Comment List