बिजली की डिमांड सप्लाई अंतर से बढ़ सकता है संकट
बैठक में अधिकारी मौजूद रहे
बैठक में बिजली कंपनियों के तकनीकी अधिकारियों ने बिजली की खरीद-फरोख्त, पीपीए प्रकरण सहित बिजली कंपनियों से जुड़े कई अहम मुद्दों पर मंथन किया।
जयपुर। प्रदेश में बिजली की डिमांड और सप्लाई में अंतर बने रहने से आगामी दिनों में बिजली संकट बढ़ सकता है। बिजली संकट का सामना करने के लिए बिजली कंपनियों की कमेटी की बैठक हुई। मुख्य सचिव उषा शर्मा ने भी बिजली आपूर्ति व्यवस्था की समीक्षा बैठक ली। विद्युत भवन में प्रमुख सचिव ऊर्जा भास्कर ए सावंत की अध्यक्षता में हुई बैठक में अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में बिजली कंपनियों के तकनीकी अधिकारियों ने बिजली की खरीद-फरोख्त, पीपीए प्रकरण सहित बिजली कंपनियों से जुड़े कई अहम मुद्दों पर मंथन किया। मुख्य सचिव उषा शर्मा की अध्यक्षता में सचिवालय में हुई बैठक में कृषि, घरेलू और औद्योगिक क्षेत्र में बिजली की डिमांड-सप्लाई पर चर्चा हुई। बढ़ती डिमांड पर आरवीपीएनएल सीएमडी आशुतोष एटी पेडणेकर की अध्यक्षता में भी बैठक हुई।
Comment List