पटाखों की दुकानों का बढ़ा ग्राफ, पिछले साल के मुकाबले 330 आवेदन ज्यादा आए
आवेदन की जमा कराने की अंतिम तिथि 15 सितंबर थी
अब पुलिस इन सभी आवेदन की सत्यता की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि 10 अक्टूबर के बाद किसी भी दिन पटाखों के लाइसेंस जारी कर दिए जाएंगे।
ब्यूरो/नवज्योति, जयपुर। दिवाली पर पटाखों की बिक्री के लिए होने वाले आवेदनों के लिए इस बार व्यापारियों ने खास रुचि दिखाई है। यदि पिछले साल की तुलना की जाए तो इस वर्ष करीब 330 आवेदन पिछले साल की तुलना में अधिक आए हैं।
अब पुलिस इन सभी आवेदन की सत्यता की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि 10 अक्टूबर के बाद किसी भी दिन पटाखों के लाइसेंस जारी कर दिए जाएंगे। एडिशनल कमिश्नर (द्वितीय) कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि पटाखों के लाइसेंस के लिए आए आवेदन की जांच की जा रही है। इन आवेदन की जांच के लिए संबंधित एसीपी और चीफ फायर ऑफिसर को भेजे गए हैं। एडीसीपी लाइसेंसिंग नीरज पाठक ने बताया कि आवेदन की पूर्ण जांच होने के बाद ही लाइसेंस जारी किए जाएंगे। आवेदन की जमा कराने की अंतिम तिथि 15 सितंबर थी। पिछले साल की बात करें तो पटाखों की दुकान के लिए 1707 आवेदन आए थे, जबकि इस साल 2038 आवेदन आए हैं।

Comment List