सुखजिंदर रंधावा ने पीसीसी में लिया फीडबैक
निर्देश भी दिए जा रहे हैं
पीसीसी में सहप्रभारी अमृता धवन, पीसीसी महासचिव जसवंत गुर्जर, कांग्रेस नेता संदीप चौधरी, राजेन्द्र यादव सहित अन्य कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव में सभी सीटों का पीसीसी में लगातार फीडबैक लिया जा रहा है। कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने जिलों से आ रही रिपोर्ट पर मंथन किया। पीसीसी में सहप्रभारी अमृता धवन, पीसीसी महासचिव जसवंत गुर्जर, कांग्रेस नेता संदीप चौधरी, राजेन्द्र यादव सहित अन्य कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
पीसीसी में सभी विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस प्रत्याशियों की चुनावी तैयारियों, जनसभाओं, बड़े नेताओं के दौरों और सत्ता-संगठन स्तर पर आ रही रिपोर्ट मंगाई जा रही है। रिपोर्ट के आधार पर चुनावी कार्यो का आंकलन कर चुनाव प्रबंधन संभाला जा रहा है। प्रत्याशियों और कांग्रेस नेताओं को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए जा रहे हैं।

Comment List