Ind vs Aus T20 Series: टीम इंडिया का ऐलान, सूर्यकुमार को कमान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज 23 से 

Ind vs Aus T20 Series: टीम इंडिया का ऐलान, सूर्यकुमार को कमान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान हो चुका है। सूर्यकुमार यादव को टीम की कमान दी गई है।

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान हो चुका है। सूर्यकुमार यादव को टीम की कमान दी गई है। वहीं, श्रेयस अय्यर आखिरी दो मैच में टीम के साथ जुड़ेंगे और उपकप्तान की भूमिका भी निभाएंगे। इस सीरीज में भारत को पांच टी-20 खेलने हैं। यह सीरीज 23 नवंबर से तीन दिसंबर के बीच खेली जाएगी। 

वनडे विश्व कप टीम में शामिल तीन खिलाड़ियों को इस टीम में मौका दिया गया है। इनमें से कप्तान सूर्यकुमार ही ऐसे हैं, जिन्होंने अधिकतर मैच खेले थे। उनके अलावा ईशान किशन भी टीम में हैं, जिन्हें शुरूआती दो मुकाबले खेलने का मौका मिला था।

कृष्णा को भी मिला मौका 
हार्दिक पांड्या के चोटिल होने पर विश्व कप टीम से जुड़ने वाले प्रसिद्ध कृष्णा को भी मौका दिया गया है। हालांकि, उन्होंने इस टूनार्मेंट में कोई मैच नहीं खेला है। वनडे विश्व कप में दो शतकों की मदद से 500 से ज्यादा रन बनाने वाले श्रेयस अय्यर भी सीरीज के आखिरी दो मुकाबलों में उपकप्तान के रूप में खेलेंगे। पिछली कुछ टी-20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले हार्दिक पांड्या चोट की वजह से इस टीम का हिस्सा नहीं हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में उनके टीम इंडिया में वापस लौटने की उम्मीद है।

रुतुराज को नहीं मिली कप्तानी
रुतुराज की अगुआई में भारत ने हांगझोऊ एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था। हालांकि, टीम चयन के लिए सोमवार को अहमदाबाद में चयनकतार्ओं की बैठक में उन्हें कप्तान बनाए जाने के बारे में विचार नहीं हुआ। साथ ही इस टीम में एशियाई खेलों में खेलने वाले यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह और जितेश शर्मा को शामिल किया गया है।

Read More महुआ पर एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट पर चर्चा के बाद प्रस्ताव मंजूर, लोकसभा सदस्यता से निष्कासित

भारतीय टीम- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और मुकेश कुमार।

Read More अवैध कॉलोनी, दो अवैध फैक्ट्रियों को किया ध्वस्त

टी-20 सीरीज का कार्यक्रम 
मैच             तारीख              स्थान
पहला मैच    23 नवंबर    विशाखापत्तनम
दूसरा मैच    26 नवंबर    तिरुवनंतपुरम
तीसरा मैच    28 नवंबर    गुवाहाटी
चौथा मैच    1 दिसंबर    रायपुर
पांचवां मैच    3 दिसंबर    बैंगलुरु

Read More कश्मीर में सत्तर वर्षों तक जिनके साथ अन्याय हुआ अब उनको मिलेगा न्याय : शाह

Post Comment

Comment List

Latest News

चीन ने उपग्रहों के लिए जुके-2 वाहक रॉकेट अंतरिक्ष में किया प्रक्षेपित चीन ने उपग्रहों के लिए जुके-2 वाहक रॉकेट अंतरिक्ष में किया प्रक्षेपित
वाहक रॉकेट सुबह 7:39 बजे प्रक्षेपित हुआ और तीन उपग्रहों - होंगहु, होंगहु-2 और टीवाई-33 को भेजा।
इंडोनेशिया में ट्रक ने बस को मारी टक्कर, 7 लोगों की मौत
UPSC ने सिविल सर्विसेज के लिए मेन्स एग्जाम का रिजल्ट किया जारी
ऋषि सुनक ने रवांडा निर्वासन नीति का किया समर्थन
अवैध रूप से संचालित एक दर्जन मीट की दुकानों एवं बूचड़खानों पर कार्रवाई
ट्रैफिक लाइट सिग्नल फ्री शहर, फिर भी जाम और हादसों का खतरा
जेपीएम पार्टी सत्ता में : लालदुहोमा ने मिजोरम के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली