क्या राहुल गांधी अपनी दादी के लिए पनौती जैसे अपशब्दों का इस्तेमाल करेंगे: प्रेेम शुक्ला
प्रेम ने कहा कि राजस्थान की जनता परिवर्तन का मन बना चुकी है राजस्थान में प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी। यह बात मंगलवार को जयपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो से साबित भी हो गई है।
अजमेर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी हताशा और बौखलाहट में आकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए पनौती जैसे अपशब्दों का उपयोग कर रहे हैं।यह बात बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने बुधवार को अजमेर के प्रेस से बातचीत के दौरान कही। शुक्ला ने कहा कि साल 1982 के एशियाड खेलों के दौरान हॉकी के मैच में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की मौजूदगी के बावजूद भारत मैच हारा। क्या राहुल गांधी अपनी दादी के लिए ऐसे ही अपशब्दों का उपयोग करेंगे?
उन्होंने कहा कि ओलंपिक संघ के अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में है। कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में पराजय सामने दिख रही है। कुछ दिन पहले ईडी ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी की एसोसिएट जनरल से जुड़ी 752 करोड़ की संपत्ति सीज की है। उन्हें सुप्रीम कोर्ट में भी इस मामले में राहत नहीं मिली। इस मामले में विधि विशेषज्ञों का कहना है कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी दोषी साबित हो सकते है।
प्रेम ने कहा कि राजस्थान की जनता परिवर्तन का मन बना चुकी है राजस्थान में प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी। यह बात मंगलवार को जयपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो से साबित भी हो गई है। शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा है। कांग्रेस ने साल 2018 के घोषणाओं को ही दोहराया है। पिछले घोषणा पत्र में कांग्रेस ने वादा किया था कि 10 दिन में किसानों का कर्ज माफ कर देंगे किसानों पर 99,636 करोड़ कर्ज था 5 साल में केवल सहकारी बैंकों के किसानों के महज 5000 करोड रुपए का कर्ज माफ किया गया। जबकि 95% से अधिक किसानों का कर्ज माफ नहीं किया गया।
शुक्ला ने कहा कि राजस्थान में 19 हजार 400 किसानों की जमीने कुर्क हो चुकी है। पिछले घोषणा पत्र में कांग्रेस ने वादा किया था कि रोडवेज के लिए 5000 नई बसें खरीदेंगे। जबकि सच्चाई यह है कि 500 नई बसें भी नहीं खरीदी गई। रोडवेज विभाग में कर्मचारियों को वेतन तक के लाले हैं। कांग्रेस ने पिछले घोषणा पत्र में वादा किया था कि बिजली के दाम नहीं बढ़ेंगे जबकि अब तक नौ बार बिजली की दरें बढ़ चुकी है। पिछली भाजपा सरकार में बिजली की दर 5.5 रुपए प्रति यूनिट थी जो बढ़कर 11.9 रुपए प्रति यूनिट हो चुकी है। पिछले घोषणा पत्र में कांग्रेस ने वादा किया था कि 27 लाख बेरोजगारों को 3:30 हजार रुपए प्रतिमा बेरोजगारी भत्ता देंगे जबकि एक भी बेरोजगार के खाते में भत्ता नहीं आया। कांग्रेस के पिछले घोषणा पत्र में 27 बिंदु थे उनमें से एक भी घोषणा आज तक पूरी नहीं हुई है। कांग्रेस ने उन्हें बिंदुओं को नई घोषणा पत्र में दोहराया है।
शुक्ला ने जातिगत जनगणना के सवाल पर कहा कि कांग्रेस ने साल 2011 में जो जाति जनगणना करवाई थी। उसमें इतनी त्रुटियां थी की तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने जातिगत जनगणना के आंकड़ों को जारी ही नहीं किया। वर्ष 1931 तक जातिगत जनगणना हो रही थी। उसे बंद किसने करवाया। ऐसे में क्या यह माना जाए पंडित जवाहरलाल नेहरू जातिगत जनगणना के विरोधी थे। साल 2011 में केंद्रीय गृहमंत्री पी चिदंबरम थे। जाति जनगणना पर उनका बयान पढ़ लीजिए। भाजपा जातिगत जनगणना के विरोध में नहीं है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने यह स्पष्ट तौर पर कहा भी है जातिगत जनगणना सतर्कता पूर्वक होनी चाहिए।

Comment List