गुरपतवंत पन्नू की हत्या की योजना असफल, अमेरिका ने भारत को दी चेतावनी
हत्या की योजना के बारे में अवगत कराया था
इस मामले से लोगों का कहना है कि इस योजना में निशाने पर सिख फॉर जस्टिस का चीफ और अमेरिकी एवं कनाडाई नागरिक पन्नू था।
नई दिल्ली। खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू को लेकर अमेरिका ने दावा किया कि उसने अमेरिका में पन्नू की हत्या की योजना असफल कर दी है। इस मामले को लेकर अमेरिका ने भारत सरकार को चेतावनी भी दी है। रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी सरकार ने पन्नू की हत्या की योजना का मामला भारत सरकार के समक्ष उठाते हुए चेतावनी दी है। इस मामले से लोगों का कहना है कि इस योजना में निशाने पर सिख फॉर जस्टिस का चीफ और अमेरिकी एवं कनाडाई नागरिक पन्नू था।
भारत सरकार ने सिख फॉर जस्टिस को आतंकी संगठन घोषित कर रखा है। इस मामले से परिचित लोगों ने यह नहीं बताया कि क्या भारत के समक्ष इस मामले को उठाने से योजनाकर्ताओं ने अपनी योजना बदल दी या फिर एफबीआई के हस्तक्षेप से इस योजना को असफल कर दिया गया। अमेरिका ने कनाडाई सिख हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद अपने कुछ सहयोगी देशों को पन्नू की हत्या की योजना के बारे में अवगत कराया था।
Comment List