Rajasthan Election Result: कांग्रेस के एक बागी के अलावा किसी को नहीं मिली जीत
राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के कई नेताओं ने बागी होकर चुनाव लड़े। इन बागियों में से एक बागी को छोड़कर किसी को भी जीत नसीब नहीं हुई।
जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के कई नेताओं ने बागी होकर चुनाव लड़े। इन बागियों में से एक बागी को छोड़कर किसी को भी जीत नसीब नहीं हुई। हनुमानगढ़ में कांग्रेस के बागी गणेशराज बंसल को जीत मिली है। लूणकरणसर से बागी पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल को हार का मुंह देखना पड़ा। पुष्कर से गोपाल बाहेती भी हारे। विराटनगर से रामचन्द्र सराधना, बसेड़ी से खिलाड़ीलाल बैरवा, बाड़ी से पूर्व विधायक गिर्राज मलिंगा ने भाजपा में शामिल होकर चुनाव लड़ा, लेकिन हार गए। राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ सीट पर विधायक जौहरीलाल मीणा ने बगावत कर चुनाव लड़ा, लेकिन हार गए। हिंडौन सीट पर विधायक भरोसीलाल जाटव ने बागी होकर बेटे बृजेश जाटव को चुनाव लड़ाया, लेकिन हार मिली। सरदार शहर से अनिल कुमार शर्मा के सामने नगर परिषद सभापति राजकरण चौधरी, मनोहर थाना में नेमीचंद मीणा के सामने पूर्व विधायक कैलाश मीणा, नागौर में हरेंद्र मिर्धा के सामने पूर्व मंत्री हबीबुर्रहमान, नगर में वाजिब अली के सामने जिलाध्यक्ष डॉ. गोविंद शर्मा, सिवाना सीट पर मानवेंद्र सिंह के सामने कांग्रेस नेता सुनील परिहार मैदान में डटे रहे, लेकिन जीत नहीं मिली। इन प्रत्याशियों ने कांग्रेस के वोट जरूर काटे। वोट काटने वालों में चौरासी से महेंद्र बरजोड, सादुलशहर से ओम बिश्नोई, मनोहरथाना से कैलाशचंद मीणा, खींवसर से दुर्ग सिंह, सवाईमाधोपुर से डॉ. अजीजुद्दीन आजाद, छबड़ा से नरेश मीणा, मालपुरा से गोपाल गुर्जर और ब्यावर से मनोज चौहान ने वोटों का नुकसान पहुंचाया।
Comment List