अवैध कॉलोनी, दो अवैध फैक्ट्रियों को किया ध्वस्त
जेडीए की स्वीकृति लिए बिना हो रहा था निर्माण
जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने गुरुवार को निजी खातेदारी कृषि भूमि में बसाई जा रही अवैध कॉलोनी के साथ ही दो अवैध फैक्ट्रियों को ध्वस्त कर दिया।
जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने गुरुवार को निजी खातेदारी कृषि भूमि में बसाई जा रही अवैध कॉलोनी के साथ ही दो अवैध फैक्ट्रियों को ध्वस्त कर दिया। मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन धमेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि जोन 14 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित लाखना रोड पर करीब तीन बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति के एवं मंगल विहार के नाम से अवैध बसाई जा रही कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया। इसके साथ ही ग्राम कोकाबास में करीब 500 वर्गगज निजी खातेदारी कृषि भूमि पर जेडीए से बिना भू रूपान्तरण करवाए फैक्ट्री गोदाम के किए जा रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। उन्होंने बताया कि ग्राम कोकाबास में ही दूसरी करीब 350 वर्गगज निजी खातेदारी कृषि भूमि पर निर्माणाधीन फैक्ट्री/गोदाम को ध्वस्त किया।

Comment List