Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case: यूएपीए की धाराओं में भी होगी हत्यारों की जांच, नेपाल, हरियाणा, पंजाब में टीमों की दबिश जारी

सुखदेव से ज्यादा नवीन को मारी थी गोलियां

Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case: यूएपीए की धाराओं में भी होगी हत्यारों की जांच, नेपाल, हरियाणा, पंजाब में टीमों की दबिश जारी

दोनों आरोपितों पर 5-5 लाख रुपए का इनाम घोषित का आदेश जारी

जयपुर। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में राजस्थान एटीएस, क्राइम ब्रांच पुलिस मुख्यालय, एसआईटी, जयपुर कमिश्नरेट की सीएसटी समेत बनाई टीम और बीकानेर समेत एनसीआर से जुड़े जिलों की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। टीमों ने सूचना सूत्र के आधार पर नेपाल बॉर्डर, हरियाणा और पंजाब में गुरुवार को दबिश दी और कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। इधर, पुलिस ने सुखदेव सिंह की पत्नी शीला की दी हुई रिपोर्ट में हत्यारे रोहित व नितिन फौजी के साथ अन्य साथियों के खिलाफ धारा यूएपीए (गैर गतिविधियां रोकथाम अधिनियम) के तहत भी जांच शुरू की है। इस पूरे प्रकरण पर खुद पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा निगरानी बनाए हुए हैं। एडीजी (क्राइम) दिनेश एमएन ने गुरुवार को आरोपितों की गिरफ्तारी पर 5-5 लाख रुपए के इनाम की घोषणा की है। 

इन धाराओं में होगी जांच 
सुखदेव हत्याकांड में आरोपित रोहित सिंह राठौड़ पुत्र गिरधर सिंह जूसरिया मकराना नागौर हाल चांद बिहारी जसवंत नगर जयपुर और नितिन फौजी पुत्र कृष्ण जाट निवासी गांव डूंगराजाट सदर महेंद्रगढ़ हरियाणा के विरुद्ध धारा 323, 341, 452, 307, 302, 34, 120बी, 427 आईपीसी 16, 18, 20 विधि विरुद्ध क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1967 व आर्म्स एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। 

गाड़ी से छोड़ने वाले की तस्दीक शुरू
सूत्रों के अनुसार हत्या करने के बाद फरार हुए रोहित और नितिन को एक कार चालक ने डीडवाना से सुजानगढ़ छोड़ा था। पुलिस ने उस ड्राइवर से भी पूछताछ कर सबूत जुटाने का प्रयास किया है। बताया गया कि आरोपी बस में सवार होकर दिल्ली पहुंच गए थे। 

जेलों से जुटाए जा रहे सबूत
सुखदेव के हत्यारों को पकड़ने के लिए टीमों ने हाई सिक्योरिटी जेल के अलावा प्रदेश की करीब एक दर्जन जेलों में बंद बदमाशों से पूछताछ शुरू की है। बताया जा रहा है कि पूर्व में हुए गोलीकांड में कौन-कौन लोग शामिल थे, उनमें से कितने गिरफ्तार हैं और कितने अभी फरार चल रहे हैं। किस बदमाश की क्या भूमिका रही है। इन सभी सवालों के जवाब को पुलिस जेलों से लगातार जुटा रही है। गोगामेड़ी के 

Read More रोडवेज कर्मचारियों ने फूंका यूनुस खान का पुतला

परिवार व चार गवाहों को दी सुरक्षा
गोगामेड़ी हत्याकांड के बाद पुलिस ने बुधवार देर रात गोगामेड़ी के परिवार के सदस्यों और मुख्य गवाहों की सुरक्षा के लिए गार्ड लगा दी है। इस संबंध में एडिशनल कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप ने आदेश जारी कर परिवार के अलावा बदमाशों द्वारा लूटी गई स्कूटी के मालिक हेमराज, गनमैन नरेंद्र, परिचित अजीत सिंह व एक अन्य सुरक्षाकर्मी, जो मुख्य गवाह हैं के साथ सुरक्षा गार्ड लगा दिए हैं। 

Read More विधवा विवाह की सहायता राशि को बढ़ाने पर सरकार करेगी विचार: अविनाश गहलोत

Post Comment

Comment List

Latest News

रोडवेज में लापरवाही बरतने 10 मुख्य प्रबंधकों को नोटिस जारी रोडवेज में लापरवाही बरतने 10 मुख्य प्रबंधकों को नोटिस जारी
रोडवेज चेयरमैन श्रेया गुहा ने कार्यकारी प्रबंधक (प्रशासन) और कार्यकारी प्रबंधक (यातायात) को नियमित मॉनिटरिंग और कार्रवाई के निर्देश दिए...
कांग्रेस विधायक राजेंद्र पारीक बोले- सफाई भर्ती पर केवल वाल्मीकि समाज का पहला हक, दूसरे समाजों का कोई हक नहीं
सीएमएचओ कार्यालय की कटी बिजली, आवश्यक सेवाएं बाधित
आयुष्मान खुराना ने Paris Olympics में टीम इंडिया के लिए समर्थन की अपील की!
खड़गे-राहुल ने करगिल शहीदों को श्रद्धांजलि की अर्पित
जयपुर रत्न व रत्नाभूषण उद्योग की वर्तमान स्थिति पर विचार-विमर्श
Women Asia Cup : भारत, बंगलादेश को 10 विकेट से रौंद कर फाइनल में