आदित्य एल-1 ने खींचीं सूर्य की पहली फुल डिस्क तस्वीरें

आदित्य एल-1 ने खींचीं सूर्य की पहली फुल डिस्क तस्वीरें

टेलीस्कोप ने 11 फिल्टर यूज किए, सात जनवरी तक लैगरेंज पॉइंट पर पहुंच सकता है

नई दिल्ली। भारत के पहले सूर्य मिशन आदित्य एल-1 में लगे पेलोड सोलर अल्ट्रॉवायलेट इमेजिंग टेलीस्कोप ने सूर्य की फुल डिस्क तस्वीरें खींची हैं। इन्हें कैद करने के लिए पेलोड ने 11 फिल्टर का इस्तेमाल किया है। इसरो ने शुक्रवार को एक्स पर इन तस्वीरों को शेयर किया। साथ ही लिखा, जो तस्वीरें खींची हैं, उनमें सनस्पॉट, ब्लैक स्पॉट, सूर्य का शांत क्षेत्र नजर आ रहा है। सोलर अल्ट्रावायलेट इमेजिंग टेलीस्कोप पेलोड ने अल्ट्रावायलेट वेबलेंथ्स के पास सूर्य की फुल डिस्क इमेज कैप्चर की हैं। इनमें 200 से 400 नैनो मीटर तक की वेबलेंथ में सूर्य की पहली फुल डिस्क रिप्रजेंटेशन शामिल है। तस्वीरें सूर्य के फोटोस्फीयर और क्रोमोस्फीयर के क्रिटिकल डीटेल्स दिखा रही हैं। 

Post Comment

Comment List

Latest News