बाइक स्टंट व फर्राटों पर कॉलेज का पावर ब्रेक

गवर्नमेंट कॉलेज कोटा में डी-पार्क के आसपास लगाए बेरिकेड्स

बाइक स्टंट व फर्राटों पर कॉलेज का पावर ब्रेक

पूर्व में स्टंट दिखाने के फेर में कई छात्र चोटिल भी हो चुके हैं।

कोटा। राजकीय महाविद्यालय कोटा में छात्रों के बाइक स्टंट और फर्राटों पर कॉलेज प्रशासन ने पावर ब्रेक लगा दिया है। जिससे मोर्डिफाइड बाइक व साइलेंसर की कानफोडू आवाज का शोर थम गया है। साथ ही 10 हजार से ज्यादा विद्यार्थियों को राहत मिली। दरअसल, नयापुरा स्थित गवर्नमेंट कॉलेज के हरिटेज भवन में साइंस व आर्ट्स दो महाविद्यालय संचालित होते हैं। दोनों कॉलेजों के मुख्य गेट के बीच करीब 300 मीटर का पथ-वे है। जहां कुछ विद्यार्थी मोडिफाइड बुलेट व पावर बाइक पर फर्राटा भरते हुए स्टंट दिखाने की होड़ सी लगी रहती थी। साइलेंस के कानफोडू आवाज से विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित होती थी। स्टूडेंट्स की शिकायत पर आर्ट्स व साइंस कॉलेज प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पथ-वे के दोनों सिरे पर बेरीकेड्स लगवा दिए। इससे बाइकों का शोर थमने से विद्यार्थियों व शिक्षकों को राहत मिली। 

टोकने पर करते झगड़ा
अशैक्षणिक स्टाफ महेंद्र जांगिड़, क्षितिज (परिवर्तित नाम) ने बताया कि एक दर्जन से अधिक छात्रों का समूह बुलेट, पल्सर सहित अन्य पावर बाइक इस रोड पर दौड़ाते हैं। जिसकी वजह से पैदल चलने वाले कई छात्र चोटिल हो चुके हैं। वहीं, कैम्पस में खड़ी कारों से टकरा जाते हैं। जिसकी वजह से कई वाहनों को नुकसान पहुंच चुका है। इन्हें रोकने-टोकने पर मारपीट पर उतारु हो जाते हैं। गाली-गलौच करते हुए झगड़ा करने लगते हैं। वहीं, पथ-वे में लगे पत्थर उखड़ गए। सबसे ज्यादा छात्राएं परेशान थी। 

स्टंट की होड़ में चोटिल हो चुके छात्र
कॉलेज स्टाफ प्रभुलाल ने बताया कि कॉलेज परिसर में डी-पार्क बना है। जिसके सहारे करीब तीन सौ मीटर का पथ-वे है। इसके ठीक सामने हरिटेज भवन है। इस रास्ते का उपयोग विद्यार्थी व शिक्षक साइंस से आर्ट्स कॉलेज की ओर जाने के लिए करते हैं। वहीं, खेल मैदान तक पहुंचने के लिए भी यही मार्ग है। जिस पर कुछ छात्र पावर बाइक पर फर्राटा भरते हुए स्टंट दिखाते हैं। जिसकी वजह से पैदल चलने वाले विद्यार्थी हादसे से आशंकित रहते थे। पूर्व में स्टंट दिखाने के फेर में कई छात्र चोटिल भी हो चुके हैं। 

कानफोडू आवाज से पढ़ाई प्रभावित
प्रथम वर्ष के छात्र मारू, सीनू व कैलाश ने बताया कि हेरिटेज भवन के पास फिजिक्स व मैथ्स की कक्षाएं संचालित होती हैं। कुछ छात्रों का समूह मोर्डिफाइड बाइक लेकर पथवे पर स्टंट करते हैं, बाइक दौड़ाते वक्त साइलेंसर की कानफोडू आवाज से क्लास में पढ़ नहीं पा रहे थे। इन छात्रों के साथ बाहरी युवकों का आना जाना लगा रहता था। इन्हें मना करने पर मारपीट पर उतारु रहते हैं। ऐसे में प्राचार्य व शिक्षकों से शिकायत के बाद कॉलेज प्रशासन ने एक्शन लेते हुए बेरीकेड्स लगवा दिए। इसके बाद बाइकों का शोर-शराबा थमने से विद्यार्थियों को राहत मिली। 

Read More जयपुर में 'पधारो म्हारे देश भारत' शिखर सम्मेलन का भव्य आयोजन, गजेंद्र सिंह शेखावत ने की कार्यक्रम में शिरकत 

पार्क में बैठ नहीं पाते थे स्टूडेंट्स
छात्रा मोनिका नायर, आंचल प्रजापति (परिवर्तित नाम) ने बताया कि बाइकों पर फर्राटा भरते छात्र हो-हल्ला मचाते थे। अपशब्दों का इस्तेमाल करते थे। जिसकी वजह से छात्राएं डी-पार्क में नहीं बैठ पाती थी। कॉलेज आने से पहले सोचना पड़ता था। शोर-शराबा अधिक होने से पढ़ाई में व्यवधान होता है। ऐसे में प्राचार्य से शिकायत की। कॉलेज प्रशासन द्वारा कार्रवाई किए जाने से राहत मिली।

Read More एचएच महाराजा हनुवन्त सिंह मैमोरियल गर्ल्स कॉलेज में मनाया गया उपभोक्ता सप्ताह

हादसे का डर व पढ़ाई हो रही थी बाधित
महाविद्यालय परिसर में पथ-वे पर कुछ छात्र पावर बाइक को स्पीड से दौड़ाते थे, उनमें स्टंट दिखाने की होड़ लगी रहती थी। पथवे में महंगे पत्थर लगे हैं, वो भी जगह-जगह से उखड़ गए। शोर-शराबे के कारण पढ़ाई प्रभावित हो रही थी। विद्यार्थियों की भी लगातार शिकायत  मिल रही थी। ऐसे में कार्रवाई करते हुए पथ-वे के दोनों सिरे पर ब्रेरिकेड्स लगाकर वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया। व्यवस्था बिगाड़ने वाले छात्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
- डॉ. अरुण कुमार, कार्यवाहक प्राचार्य, गवर्नमेंट कॉलेज कोटा

Read More निजीकरण के खिलाफ बिजली कर्मचारियों ने खोला मोर्चा, विद्युत भवन पर किया प्रदर्शन

पथ-वे पर छात्रों के स्पीड से बाइक दौड़ाने व स्टंट करने की शिकायते मिली थी। बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होने के साथ हादसे की भी आशंका लगी रहती थी। ऐसे में कार्रवाई करते हुए बेरिकेड्स लगाए हैं। साथ ही विद्यार्थियों को नियम तोड़ने पर सख्त कार्रवाई की हिदायत दी है। 
- प्रो. रोशन भारती, प्राचार्य, गवर्नमेंट आर्ट्स कॉलेज कोटा

Post Comment

Comment List

Latest News

पूर्व कांस्टेबल के पास मिला 300 किलो सोना-चांदी पूर्व कांस्टेबल के पास मिला 300 किलो सोना-चांदी
छापेमारी में लोकायुक्त पुलिस को सौरभ शर्मा के विभिन्न ठिकानों से अब तक करीब 300 किलो सोना-चांदी और कई करोड़...
ट्रूडो को झटका, सहयोगी दल एनडीपी शीघ्र लाएगी अविश्वास प्रस्ताव
देश की ताकत उसकी युवा पीढ़ी के नवाचार और ऊर्जा में निहित है : शेखावत
अलविदा 2024 : रोडवेज में महिला और युवा यात्रियों को मिली राहतें, परिवहन विभाग में वाहन मालिकों को मिले स्मार्ट कार्ड
हादसे के बाद 150 शहरों की परेशानी, घनी आबादी से गुजरते गैस, पेट्रोल-डीजल से भरे सैकड़ों टैंकर
मैं आपकी उपलब्धियों को सेलिब्रेट करने यहां आया : मोदी
कश्मीर में ‘चिल्लई कलां’ शुरू, हिमांक बिंदु से नीचे गया तापमान