IND vs ENG Test Match: रोहित और गिल की शतकीय पारी, 255 रनों की बढ़त से मैच पर भारत की पकड़ हुई मजबूत

शोएब बशीर को चार विकेट मिले

IND vs ENG Test Match: रोहित और गिल की शतकीय पारी, 255 रनों की बढ़त से मैच पर भारत की पकड़ हुई मजबूत

कप्तान रोहित शर्मा 103 रन और शुभमन गिल 110 रन बनाकर आउट हुए है। सरफराज नाबाद 56 रन और देवदत्त 65 रन, रवींद्र जडेजा 15 रन, ध्रुव जुरेल 15 रन रन बनाकर आउट हुए।

धर्मशाला। कप्तान रोहित शर्मा 103 रन और शुभमन गिल 110 रनों की शतकीय पारी के बाद सरफराज खान तथा देवदत्त पड़क्किल की अर्धशतकीय पारियों की मदद से भारत ने पांचवें टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक आठ विकेट पर 473 का स्कोर बनाते हुए 255 रनों की बढ़त के साथ मैच पर मजबूत पकड़ बना ली है।

कप्तान रोहित शर्मा 103 रन और शुभमन गिल 110 रन बनाकर आउट हुए है। सरफराज नाबाद 56 रन और देवदत्त 65 रन, रवींद्र जडेजा 15 रन, ध्रुव जुरेल 15 रन रन बनाकर आउट हुए। सरफराज ने अपने टेस्ट करियर का तीसरा अर्धशतक लगाया है। आर अश्विन अपना खाता भी नहीं खोल सके।

भारत ने कल के एक विकेट पर 135 रनों से आगे खेलते हुए दूसरे दिन के पहले सत्र में रोहित और शुभमन ने 150 रनों से अधिक की साझेदारी करते हुए 246 रन बना लिए। इस सत्र 30 ओवर में भारत ने 129 रन बनाए। इस दौरान रोहित और गिल ने अपने-अपने शतक पूरे किए। रोहित ने 162 गेंदों में 13 चौके और तीन छक्कों की मदद से 103 रन बनाए। वहीं गिल ने 150 गेंदो में 12 चौकों और पांच छक्कों की मदद से 110 रन बनाए। दिन का खेल समाप्त होने के समय कुलदीप यादव नाबाद 27 और जसप्रीत बुमराह नाबाद 19 रन बनाकर क्रीज पर है और भारत की बढ़त 255 रन हो गई है।

शोएब बशीर को चार विकेट मिले। हार्टली ने दो विकेट लिये। जेम्स एंडरसन,बेन स्टोक्स ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

Read More ग्रामीण महिला दिवस पर विशेष: बीकानेर के ढींगसरी गांव की लड़कियां बनीं फुटबाल में चैंपियन

इससे पहले कल ऑस्ट्रेलिया को 218 रनों पर समेटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने तेजी से रन बटोरते हुए कप्तान रोहित शर्मा के साथ पहले विकेट के लिए 104 जोड़े। जायसवाल ने 58 गेंदों में 57 रन बनाये। उन्हें स्पिनर शोएब बशीर ने आउट किया।

Read More 22 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन राफेल नडाल ने टेनिस से लिया संन्यास, वीडियो के जरिए दी जानकारी

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में गुरुवार को इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।

Read More टीम इंडिया ने टी-20 में सबसे बड़ा स्कोर बनाया, बांग्लादेश को 133 रनों से हराया

बेन डकेट और जैक क्रॉली की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिये 64 रनों की साझेदारी की। बेन डकेट 27 रन बनाकर आउट हुये। उन्हें कुलदीप ने गिल के हाथों कैच आउट कराया। उसके बाद कुलदीप ने ऑली पोप 11 रन पर आउट कर भारत को लंच से पहले दूसरी सफलता दिलाई। कुलदीप ने 38वें ओवर में जैक क्रॉली 79 रन पर बोल्ड कर इंग्लैंड के बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही उम्मीदों को झटका दिया। रवीन्द्र जडेजा ने जो रूट 26 रन पर पगबाधा आउट कर पवेलियन भेज दिया। जॉनी बेयरस्टो 29 रन पर कुलदीप के शिकार बने इसके बाद कप्तान बेन स्टोक्स शून्य को कुलदीप ने पगबाधा आउट किया। टॉम हार्टली 6 रन और मार्क वुड शून्य को आर अश्विन ने आउट किया। चायकाल तक 55 ओवर में इंग्लैंड ने आठ विकेट पर 194 रन बना लिये थे। चायकाल के बाद अश्विन ने ब्रेन फोक्स 24 रन बोल्ड कर इंग्लैंड का नौवां विकेट गिराया और इसके बाद बल्लेबाजी करने आये जेम्स एंडरसन को शून्य पर आउट कर दिया। एंडरसन ने अश्विन की गेंद को स्वीप करने प्रयास किया और मिडविकेट पर खड़े देवदत्त पडिक्कल को कैच थमा बैठे।  शोएब बशीर 11 रन पर नाबाद है। इंग्लैंड की पूरी टीम 57.4 ओवर में 218 रन पर सिमट गई।

भारत की ओर से कुलदीप यादव को पांच विकेट मिले। आर अश्विन ने चार विकेट लिये। रवीन्द्र जडेजा ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

Post Comment

Comment List

Latest News

जनसांख्यिकीय अव्यवस्था के परिणाम परमाणु बम से कम गंभीर नहीं हैं: उपराष्ट्रपति जनसांख्यिकीय अव्यवस्था के परिणाम परमाणु बम से कम गंभीर नहीं हैं: उपराष्ट्रपति
लोकतंत्र में राजनीतिक अभेद्यता का किला बनती जा रही है जनसांख्यिकीय अव्यवस्था
कांग्रेस ने महाराष्ट्र चुनाव के लिए नियुक्त किए संयोजक, पर्यवेक्षक भी बनाए
महाराष्ट्र में हल्के वाहन टोल फ्री, प्रदेश में खस्ताहाल सड़कों पर भी हो रही पूरी वसूली 
शिक्षा विभाग ने पहले तबादलों के जारी किए आदेश, फिर किए निरस्त
जयपुर स्टेशन बना राजस्थान का पहला एनएसजी-1 स्टेशन
द स्टोरी एंड द फिल्म विषय पर कार्यशाला 
रेल मंत्री ने 'शेतकरी समृद्धि' विशेष किसान रेलगाड़ी का किया शुभारंभ