RU में प्रवेश की पहली कट ऑफ जारी
100% सीटों के लिए स्टूडेंट का सिलेक्शन किया गया है
राजस्थान कॉलेज में 93.20, कॉमर्स कॉलेज में 91.80, महारानी कॉलेज में 98.20 और महाराजा कॉलेज में 94.80 प्रतिशत पर मिला प्रवेश
जयपुर। राजस्थान यूनिवर्सिटी में एडमिशन का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। यूनिवर्सिटी के संघटक कॉलेजों में अंडर ग्रेजुएट (यूजी) कोर्स के लिए कटऑफ लिस्ट जारी कर दी है। इसमें 100% सीटों के लिए स्टूडेंट का सिलेक्शन किया गया है। इसके आधार पर स्टूडेंट्स का महारानी कॉलेज, महाराजा कॉलेज, कॉमर्स कॉलेज और राजस्थान कॉलेज में बीए, बीकॉम, बीएससी पास कोर्स, ऑनर्स कोर्स के साथ सर्टिफिकेट कोर्स, डिप्लोमा, बीसीए, बीबीए, बीपीए में एडमिशन दिया जाएगा। प्रवेश की सभी कटऑफ सूची आरयू की वेबसाइट पर अपलोड कर दी है।
अब यह होगा
प्रवेश प्रक्रिया के संयोजक प्रोफेसर रामावतार शर्मा ने कहा कि अब सबंधित महाविद्यालयों में 27 से 29 जून तक दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन होने के बाद उसी दिन दोपहर बाद से दिए गए लिंक पर ऑनलाइन फीस जमा करा सकेंगे परन्तु इससे पहले कऊ बनाना आवश्यक है। विद्यार्थियों को प्रवेश सम्बंधित किसी भी प्रकार की सहायता के लिए सम्बन्धित महाविद्यालय में संपर्क करना होगा। फीस जमा की तिथि 27 से 30 जून रहेगी तथा फीस जमा नहीं होने पर प्रवेश स्वत: निरस्त मन जाएगा। राजस्थान कॉलेज में बीए पास कोर्स की सामान्य की कटऑफ 93.20, कॉमर्स कॉलेज में बीकॉम पास कोर्स 91.80, महारानी कॉलेज में बीएससी मैथ्स 98.20 और महाराजा कॉलेज में बीएससी मैथ्स की 94.80 प्रतिशत रही है।
पीजी के लिए आज से प्रवेश परीक्षा, 15 हजार से ज्यादा मिले हैं आवेदन
राजस्थान विवि में स्नातकोत्तर के लिए गुरुवार से प्रवेश परीक्षा शुरू होगी। तीन जुलाई तक प्रवेश परीक्षा की प्रक्रिया चलेगी। इसमें 15 हजार से अधिक आवेदन आ चुके हैं। जबकि, सीटें 2 हजार के करीब हैं, वैसे, हर बार यहां पर बड़ी संख्या में आवेदन आते हैं। प्रवेश परीक्षा की संयोजक प्रो. रश्मि जैन ने बताया कि राजस्थान विवि में स्नातकोत्तर परीक्षा 37 विषयों में 5 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाएं होगी, जिसमें राजस्थान, महाराजा, कॉमर्स महाविद्यालय, पीजी स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज और फाइन आर्ट में ये परीक्षाएं होगी। इस बार लड़कियों ने अधिक संख्या में आवेदन दिए हैं।
Comment List