गौरव पथ पर फैल रहे कीचड़ और गंदे पानी से जनता परेशान

निर्माण के समय नहीं बनाई गई नालियां

गौरव पथ पर फैल रहे कीचड़ और गंदे पानी से जनता परेशान

ग्रामीणों ने बताया कि गौरव पथ निर्माण के समय नालियां नहीं बनाई गई।

केबलनगर। आलनिया नदी समीप राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की ओर जा रहे गौरव पथ पर  फैल रहे कीचड़ और गंदे पानी से लोग परेशान हो रहे हैं। नालियां नहीं बनने से पानी की निकासी  नहीं हो रही है। जिससे आम रास्ते पर कीचड़ व गंदगी फैल रही है। जिसके चलते आमजन व स्कूली छात्र छात्राएं परेशान है। इस समस्या को लेकर कई बार ग्रामीणों ने पंचायत प्रशासन को भी अवगत करवाया गया परंतु समस्या जस की तस बनी हुई है। वहीं ग्राम विकास अधिकारी को फोन करने पर वह फोन नहीं उठाती तथा समस्या को लेकर पंचायत में जाते हैं तो समस्या का समाधान भी नहीं होता। ऐसी स्थिति के चलते लोग गंदगी से गुजरने को मजबूर हो रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि गौरव पथ निर्माण के समय नालियां नहीं बनाई गई। जिसके चलते पानी की निकासी नहीं हो रही है तथा घरों से बहता पानी सड़क पर फैल रहा है। 

गंदगी के बीच से गुजर रहे लोग..... 
वहीं लोग गंदगी के बीच से गुजर रहे हैं। कुछ वर्ष पूर्व हाट बाजार से आलनिया नदी तक गौरव पथ का निर्माण तो करवाया गया परंतु नाली निर्माण नहीं करवाया गया। जिससे घरों से निकलने वाला पानी रास्ते पर फैल रहा है। वहीं दुर्गंध के चलते बस्तीवासियों के जीना दुश्वार हो  रहा है। वही अभी बरसात का समय है। ऐसे में तेज बरसात होने पर पानी की निकासी नहीं होने से लोगों के घरों में पानी भरने की समस्या से भी जूझना पड़ेगा। 

पनप रहे मच्छर, बीमारियों का बना खतरा....
वहीं इस गंदे पानी में मच्छर भी पनप रहे हैं। जिससे बीमारियों का खतरा भी बना हुआ है। साथ ही विद्यालय का मुख्य रास्ता होने से बड़ी संख्या में छात्र इसी रास्ते से गुजरते हैं परंतु रास्ते में कीचड़ फैलने से  उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं फिसलन के चलते कई बार छोटे बालक इनमें गिर जाते हैं। जिससे उनके कपड़े व पाठ्य सामग्री भी खराब हो जाती है तथा उन्हें वापस अपने घरों को लौटना पड़ता है। 

ग्रामीणों का यह है पीड़ा
ग्राम पंचायत को कई बार अवगत करवाने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। 
-  मानाराम गुर्जर, ग्रामीण। 

Read More वीकेंड पर उमड़े विजिटर्स, जे जे एस शो के दुसरे दिन आगंतुकों का लगा तांता

मुख्य रास्ते पर कीचड़ फैलने से स्कूल जाने वाले छात्रों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है तथा बच्चे गंदगी में गिर रहे हैं। 
- रतन गुर्जर,  ग्रामीण। 

Read More देश की ताकत उसकी युवा पीढ़ी के नवाचार और ऊर्जा में निहित है : शेखावत

घरों के आगे गन्दला पानी भरा हुआ है। जिससे उठती दुर्गंध के चलते रहना दुश्वार हो रहा है। 
- हेमराज गुर्जर, ग्रामीण। 

Read More केंद्र की मोदी सरकार और गहलोत के बीच कई मुद्दों पर रही खींचतान 

कई बार ग्राम विकास अधिकारी को अवगत करवाने के बाद भी कोई समाधान नहीं हो रहा है। वहीं समस्या को लेकर पंचायत में जाते हैं तो पंचायत प्रशासन से कोरे आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिलता। 
- सुवालाल गुर्जर, ग्रामीण। 

इनका कहना है
समस्या को दिखवाया जाएगा तथा जल्द से जल्द लोगों की समस्या का समाधान करवाया जाएगा। 
- शैलेश रंजन, विकास अधिकारी, पंचायत समिति लाडपुरा।  

Post Comment

Comment List

Latest News

ट्रूडो को झटका, सहयोगी दल एनडीपी शीघ्र लाएगी अविश्वास प्रस्ताव ट्रूडो को झटका, सहयोगी दल एनडीपी शीघ्र लाएगी अविश्वास प्रस्ताव
इस कारण ट्रूडो सत्ता में बने हुए थे। जगमीत सिंह का एलान ऐसे समय आया है जब ट्रूडो के लिए...
देश की ताकत उसकी युवा पीढ़ी के नवाचार और ऊर्जा में निहित है : शेखावत
अलविदा 2024 : रोडवेज में महिला और युवा यात्रियों को मिली राहतें, परिवहन विभाग में वाहन मालिकों को मिले स्मार्ट कार्ड
हादसे के बाद 150 शहरों की परेशानी, घनी आबादी से गुजरते गैस, पेट्रोल-डीजल से भरे सैकड़ों टैंकर
पूर्व कांस्टेबल के पास मिला 300 किलो सोना-चांदी
मैं आपकी उपलब्धियों को सेलिब्रेट करने यहां आया : मोदी
कश्मीर में ‘चिल्लई कलां’ शुरू, हिमांक बिंदु से नीचे गया तापमान