असर खबर का - स्पीड ब्रेकर पर रिडकोर अधिकारियों ने करवाई सफेद लाइन
आमजन की सुरक्षा को लेकर बनवाए स्पीड ब्रेकर
नवज्योति ने खबर प्रकाशित कर ग्रामीणों की इस समस्या को उठाया था।
कमोलर। रिडकोर के अधिकारियों ने लटूरी विद्यालय के सामने व आसपास के क्षेत्रों में मेगा हाइवे पर बने स्पीड ब्रेकरों पर सफेद लाइन करने का काम शुरू कर दिया है। गौरतलब है कि रिडकोर की ओर से मेगा हाइवे पर पुराने रोड़ की खुदवाई कर नया डामरीकरण किया है। आमजन की सुरक्षा को लेकर रिडकोर ने लटूरी, बपावरकलां, मोईकलां व डूंगरपुर में गांव के दोनों ओर ब्रेकर बनवाए। लेकिन उन पर सफेद लाइन नहीं डलवाने से रोज दुपहिया वाहन चालक गिरकर घायल हो रहे थे। समस्या को लेकर लोगों की ओर से सांगोद पुलिस उपाधीक्षक नरेन्द्र नागर, बपावर थाना प्रभारी उत्तम सिंह व रिडकोर के परियोजना निदेशक अमित गर्ग को अवगत कराया गया था। दैनिक नवज्योति ने गत दिनों खबर प्रकाशित कर ग्रामीणों की इस समस्या को उठाया था। इसके बाद रिडकोर के अधिकारियों ने स्पीड ब्रेकर पर सफेद लाइन करवाने का काम शुरू किया।
Comment List