25 साल से गंदगी हटाने को संघर्ष कर रही जनता

आखिरकार कब मिलेगी गंदगी से आजादी? पानी निकासी नहीं होने की वजह से हो रही समस्या

25 साल से गंदगी हटाने को संघर्ष कर रही जनता

रहना हो रहा मुश्किल, जिम्मेदार हो रहे बेपरवाह।

अरनेठा। कस्बे के वार्ड 3 होली का गेट मोहल्ले वासियों ने पिछले 25 साल से कीचड़ में रहने को मजबूर है। गंदे पानी की निकासी के अभाव में यह स्थिति बनी हुई है। हैरत की बात तो यह है कि जिम्मेदार जान कर भी अनजान बने हुए है। मोहल्ले वासी पिछले 25 सालों से पानी निकासी नहीं होने की समस्या है। पूरे में मोहल्ले में कीचड़ एवं गंदा पानी भरा रहता है। बड़े, बुजुर्ग,महिला,पुरुष बच्चे, गर्भवती महिलाएं सभी को पैदल निकलने में भी परेशानी आती हैं। गंदा पानी बुरी तरह सडांध मारता है। मच्छरों का भारी प्रकोप रहता है । साथ ही मच्छर जनित बीमारियों का खतरा बना हुआ हैं। जिम्मेदारों से मोहल्ले में पानी निकासी कर नाली एवं इंटरलॉकिंग निर्माण कर राहत दिलाने की मांग की है। 

ग्रामीणों ने एसडीएम से भी लगाई गुहार
कीचड़ से राहत को लेकर गुरुवार को आयोजित हुई उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में एक दर्जन मोहल्लेवासी पहुंचे । जिन्होंने एसडीएम दीपक महावर को समस्या निस्तारण के लिए ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मुकेश कुमार राठौर, विदेश मालव,गोविंद गोचर, बंसीलाल मालव, कृष्ण मुरारी मालव,कुंज बिहारी मालव, मांगी बाई गुर्जर, विष्णु कर्ण, धनकंवर मालव, प्रेमलता राठौर, सुमन राठौर, शांति सेन, सावित्री मालव, ममता मालव ने बताया ग्राम पंचायत अरनेठा के वार्ड 3 होली का गेट इलाके में गंदा पानी रास्ते में फैलकर परेशानी का कारण बन गया है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क पर गंदगी से हमारा आवागमन बाधित हो गया है। गंदे पानी से बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं । उधर उपखंड अधिकारी ने पटवारी और सचिव को मौका स्थिति पर भेजने के निर्देश देते हुए  शाम 4 तक मौका स्थिति की  रिपोर्ट समस्या के निस्तारण उपाय  प्रस्तुत करने के लिए निर्देश प्रदान किए।  फि लहाल दोपहर बाद पटवारी चंद्र शेखर नागर और सचिव रामप्रकाश गोचर मौका स्थिति पर पहुंचे जिन्होंने माौहल्ले वाशियों से विस्तृत चर्चा की और वर्तमान स्थिति का सामूहिक ग्रामीणों के साथ अवलोकन किया। साथ ही मामले के निस्तारण का प्रयास किया फि लहाल राजस्व रिकार्ड चेक के दौरान खसरा संख्या 1384 में साढ़े तीन बीघा के लगभग चरागाह भूमि निकली जिस पर मोहल्ले वाशियो को गंदे पानी और कीचड़ से आजादी का विकल्प मिला। फि लहाल भूमि पर अतिक्रमण हैं। 

क्षेत्रवासियों का यह है पीड़ा
25 साल से हमारे मोहल्ले वार्ड 3 में निकाली के अभाव में गंदा पानी रोड पर भरने की समस्या है। अभी तक समस्या का निस्तारण नहीं हुआ है। सरकारी जमीन है जिसपर अतिक्रमण हो रहा है। प्रशासन से आग्रह है समस्या का समाधान कर सीसी सड़क एवं नाली निर्माण कर राहत प्रदान करें। 
- मुकेश कुमार राठौर, ग्रामीण 

हमारे मोहल्ले में किसी प्रकार का पानी निकास नही है। पानी निकास के लिए किसी प्रकार का कोई रास्ता भी नहीं है । अतिक्रमण बना हुआ है। लंबे समय से आमजन बुरी तरह परेशान है। नाली निर्माण कर पानी निकासी की उचित व्यवस्था करने की आवश्यकता है।
- युगल किशोर मालव, ग्रामीण

Read More  राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में होगा जेम स्टोन शो

मुझे अरनेठा आए हुए 10 वर्ष से अधिक हो गया हैं। मेरा पूरा परिवार सड़क पर फैली गंदगी की समस्या से परेशान हैं। बच्चों को लेकर पैदल निकलना भी चुनौती भरा हैं। इस कीचड़ ने पूरे मोहल्ले का जीवन कष्टमय बना दिया हैं । पंचायत, उपखंड अधिकारी, कलक्टर तक समस्या निस्तारण के लिए आग्रह कर चुके हैं लेकिन हमारा अभी तक समाधान नहीं हुआ हैं।
- सुमन राठौर गृहणी, अरनेठा

Read More सीजेडए की अनुमति के बावजूद अभी तक स्नेक पार्क में नहीं आए सर्प

इनका कहना है 
पटवारी के साथ आज मौका स्थिति का अवलोकन कर लिया हैं। सरपंच और खातेदारो के साथ आपस में बैठक कर मामले का शांतिपूर्वक उचित निस्तारण करने का प्रयास करेंगे। उपखंड अधिकारी को मामले से अवगत करा रहे हैं। 
- रामप्रकाश गोचर, सचिव ग्राम पंचायत अरनेठा  

Read More गहलोत सरकार के फैसलों की समीक्षा में उलझी कैबिनेट सब कमेटी, 40 प्रकरणों के रिव्यू का काम अभी बाकी

अरनेठा वार्ड 3 होली का गेट मोहल्लेवासियों की समस्या मेरी जानकारी में है। इस समस्या के निस्तारण के लिए प्रयास शुरू कर दिया है। 
- बजरंगलाल मेघवाल, ग्राम पंचायत अरनेठा

पटवारी और सचिव को मौका स्थिति अवलोकन के लिए भेज दिया हैं। उन्होंने अवलोकन भी कर लिया हैं। अभी मेरे पास मौका स्थिति रिपोर्ट आई नही हैं। आते ही समस्या के निस्तारण का उचित प्रयास करेंगे। 
- दीपक महावर, एसडीएम केशवराय पाटन

Post Comment

Comment List

Latest News

कश्मीर के मुख्यमंत्री होंगे उमर अब्दुल्ला, नेकां विधायक दल के चुने गए नेता  कश्मीर के मुख्यमंत्री होंगे उमर अब्दुल्ला, नेकां विधायक दल के चुने गए नेता 
अब्दुल्ला ने कहा कि कांग्रेस से पत्र मिलने के बाद वह सरकार गठन की तारीख तय करने के लिए उपराज्यपाल...
भजनलाल सरकार ने प्रदेश को दी बड़ी सौगात, 6 नई नगर पालिकाओं का किया गठन
कुसुम योजना में 5.38 मेगावाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्रों से उत्पादन हुआ शुरू
निकायों का नहीं हुआ लैंड बैंक तैयार, फिर से दिए निर्देश
राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में होगा जेम स्टोन शो
मोदी ने कौशल संस्थान का किया उद्घाटन, युवाओं को वैश्विक अवसरों के लिए तैयार कर रही है सरकार
मुहाना मंडी के ओम तंवर सब्जी ब्लॉक C में नए डोम लगाने की मांग