RPSC ने जारी की सहायक आचार्य संस्कृत शिक्षा प्रतियोगी परीक्षा तिथि

परीक्षा आरंभ होने से एक घंटे पहले तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा

RPSC ने जारी की सहायक आचार्य संस्कृत शिक्षा प्रतियोगी परीक्षा तिथि

हर प्रश्न पत्र की ओएमआर शीट के पांचवें विकल्प को भरने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।

जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से 8 सितंबर से 19 सितंबर तक सहायक आचार्य संस्कृत शिक्षा प्रतियोगी परीक्षा 2024 का आयोजन किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए आवंटित जिलों की जानकारी रविवार को वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई। विद्यार्थी वेबसाइट के जरिए उन्हें आवंटित जिले की जानकारी हासिल कर सकते हैं।

इस परीक्षा की शुरुआत 8 सितंबर को राजस्थान सामान्य ज्ञान विषय की परीक्षा से होगी। इसके बाद 19 सितंबर तक 15 ऐच्छिक विषयों की परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। परीक्षा के प्रवेश पत्र 5 सितंबर को वेबसाइट और एसएसओ पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे।

हर प्रश्न पत्र की ओएमआर शीट के पांचवें विकल्प को भरने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को परीक्षा आरंभ होने से एक घंटे पहले तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा।

Post Comment

Comment List