रविवार रात से सोमवार तक जयपुर में 5 इंच बारिश, खो नागोरियान स्थित नूर का बांध टूटा

अलवर में भी जमकर बरसे मेघ, अगले चार-पांच दिन जारी रहेगा बारिश  का दौर

रविवार रात से सोमवार तक जयपुर में 5 इंच बारिश, खो नागोरियान स्थित नूर का बांध टूटा

मानसून सीजन के इस समयावधि में औसत बारिश करीब 376 एमएम होती है, जबकि इस सीजन में अब तक 561 एमएम से ज्यादा बारिश हो चुकी है। 

जयपुर। प्रदेश में मानसून सितम्बर की शुरुआत के साथ फिर से मेहरबान हो गया है। इसके चलते राजधानी जयपुर, अजमेर, अलवर सहित कई जिलों में अच्छी बारिश हो रही है। जयपुर में 120 एमएम से ज्यादा यानी करीब पांच इंच बारिश रविवार शाम से लेकर सोमवार तक दर्ज की गई है।

वहीं सोमवार को भी शाम करीब चार बजे जयपुर में कई इलाकों में जमकर बारिश हुई। इसके चलते सड़कें फिर से पानी से लबालब हो गई और खस्ताहाल सड़कों के कारण जाम के हालात पैदा हो गए। वहीं खो नागोरियान स्थित नूर का बांध भी टूट गया। वहीं अलवर में भी सोमवार को अच्छी बारिश हुई। इससे पहले रविवार को जयपुर, अजमेर, झालावाड़, उदयपुर सहित कई जिलों में बारिश हुई। बीते 24 घंटों में अलवर, सीकर, अजमेर व नागौर जिले में कहीं कहीं भारी वर्षा और जयपुर जिले में कहीं कहीं अति भारी वर्षा दर्ज की गई है। नागौर में 72 एमएम बारिश दर्ज की गई है। वहीं मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में बारिश का यह दौर अगले चार पांच दिनों तक जारी रह सकता है। इस बीच राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं प्रदेश में सबसे अधिक तापमान गंगानगर में 37.3 डिग्री दर्ज किया गया। 

अब तक 49 फीसदी ज्यादा हुई बारिश
राजस्थान में एक जून से दो सितम्बर तक सामान्य से 49 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है। मानसून सीजन के इस समयावधि में औसत बारिश करीब 376 एमएम होती है, जबकि इस सीजन में अब तक 561 एमएम से ज्यादा बारिश हो चुकी है। 

मानसून ने अगस्त में बनाया रिकॉर्ड
इस बार बारिश के पिछले कई रिकॉर्ड टूट रहे हैं। ऐसा ही एक रिकॉर्ड अगस्त महीने में भी बारिश ने बनाया है। मानसून सीजन में अगस्त में इस बार 344 एमएम औसत बरसात हुई, जो साल 2011 से 2023 तक सबसे ज्यादा है। इतनी बारिश अब तक किसी भी महीने में नहीं हुई। इससे पहले साल 2016 में अगस्त में 277.7 एमएम बरसात दर्ज हुई थी जो पिछले 13 साल में सर्वाधिक बारिश का रिकॉर्ड था। मौसम विभाग का मानना है कि राज्य में सितंबर के दूसरे सप्ताह तक मानसून एक्टिव रह सकता है।

Read More प्रदेश में जुआ खेलने वालों की संख्या में कमी

बीसलपुर @ 314.62 आरएल मीटर
बीसलपुर बांध में पानी की आवक धीमी जरूर गई है लेकिन आवक लगातार जारी है। इसके चलते बांध का जलस्तर अब बढ़कर सोमवार रात तक बढ़कर 314.62 आरएलमीटर हो गया है। वहीं त्रिवेणी 2.90 मीटर की ऊंचाई पर बह रही है। बांध में कुल भराव क्षमता का करीब 84 फीसदी पानी आ चुका है। बांध की कुल भराव क्षमता 315.50 आरएलमीटर है।

Read More युवा शक्ति से ही विकसित राष्ट्र बनेगा भारत : बागडे

Post Comment

Comment List

Latest News