स्कूली पिकअप गड्ढे में गिरी, 2 बच्चों की मौत
13 घायल, दो बच्चों को जोधपुर किया रेफर
हादसे में हिमांशु पुत्र मगाराम व मनीषा पुत्री सोनाराम की मृत्यु हो गई। जबकि रिंकू पुत्र मानाराम, किशन पुत्र राजूराम को जोधपुर रैफर किया गया है।
जोधपुर। फलोदी जिले के रणीसर गांव में सोमवार सुबह स्कूल के बच्चों से भरी पिकअप गड्ढे में गिरकर पलटी खा गई। हादसे में दो स्कूली बच्चों की मौत हो गई जबकि 13 बच्चे घायल हो गए, जिन्हें फलोदी अस्पताल भेजा गया। वहां से दो बच्चों को जोधपुर रैफर किया गया है। फलोदी जिला पुलिस के अनुसार पिकअप रणीसर गांव स्थित मरुस्थल पब्लिक स्कूल की थी, जो मोरिया-पडियाल गांव के बीच सड़क पर गड्ढे में फंसकर पलटी खा गई। पिकअप के पलटी खाने के साथ ही बच्चों की चीख निकल गई। मौके पर पहुंची फलोदी जिला पुलिस ने घायल बच्चों और पिकअप चालक को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकोंं ने दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया।
मृतक और घायल
हादसे में हिमांशु पुत्र मगाराम व मनीषा पुत्री सोनाराम की मृत्यु हो गई। जबकि रिंकू पुत्र मानाराम, किशन पुत्र राजूराम को जोधपुर रैफर किया गया है। वहीं दिनेश पुत्र पूनाराम, रमेश पुत्र कैलाश, दक्ष पुत्र महेंद्र देवड़ा,संतोष पुत्र लुंबाराम एवं हेतराम पुत्र पूनाराम का फलोदी चिकित्सालय में उपचार चल रहा है।
Comment List