सर्दियों में ट्रेन संचालन के लिए रेलवे का विशेष अभियान, लोको पायलटों को दिए फॉग सेफ्टी डिवाइस 

उपकरणों का उपयोग किया जा रहा है

सर्दियों में ट्रेन संचालन के लिए रेलवे का विशेष अभियान, लोको पायलटों को दिए फॉग सेफ्टी डिवाइस 

लोको पायलटों को कोहरे के समय ट्रेनों की गति 60 से 75 किलोमीटर प्रति घंटे अथवा अपने अनुसार निम्नतम बनाए रखने के निर्देश दिए गए है। सिग्नलों की सूचना दर्शाने वाले बोर्डों को दुबारा पेंट किया जा रहा है। 

जयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से सर्दी के मौसम में संरक्षित रेल संचालित के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत रेल संचालन से जुड़े कर्मचारियों को विशेष निर्देश के साथ-साथ बाधा रहित ट्रेन संचालन में उपयोगी उपकरणों का उपयोग किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार सर्दियों के मौसम में कोहरे और रेल फैक्चर के कारण ट्रेन संचालन में नियमित अवरोध बना रहता है। इस कारण ट्रेनें कई घंटों तक लेट चलती है। उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से लोको पायलटों को इंजन में उपयोग के लिए फॉग सेफ्टी डिवाइस दिए जा रहे हैं। अभी तक चारों मंडलों को कुल 875 फॉग सेफ्टी डिवाइस दिए जा चुके हैं। लोको पायलटों को कोहरे के समय ट्रेनों की गति 60 से 75 किलोमीटर प्रति घंटे अथवा अपने अनुसार निम्नतम बनाए रखने के निर्देश दिए गए है। सिग्नलों की सूचना दर्शाने वाले बोर्डों को दुबारा पेंट किया जा रहा है। 

कोहरे के समय दृश्यता कम होने पर लोको पायलटों की सहायता के लिए विजिबिलिटी टेस्ट ऑब्जेक्ट (वीटीओ) के उपयोग के निर्देश दिए गए हैं। इससे लोको पायलटों को स्टेशन पास होने की जानकारी मिलेगी। ट्रैकमैन की ओर से लोको पायलटों को रास्ते में सिग्नल होने की चेतावनी देने के लिए पटाखे का उपयोग करने के निर्देश दिए गए हैं। 

उन्होंने बताया कि कम यात्रीभर अथवा कोहरे के कारण साधारणतया विलंब से चलने वाली ट्रेनों की समीक्षा की जा रही है, ताकि इन ट्रेनों को निश्चित अवधि के लिए रद्द कर ट्रेन के डिब्बों और स्टाफ को अन्य स्थानों पर उपयोग किया जा सके। दृश्यता कम होने पर लोको पायलटों को ट्रेन की गति अपने अनुसार 30 से 75 किलोमीटर प्रति घंटे तक रखने के निर्देश दिए गए हैं।

 

Read More उम्मीद है निवेश लाकर जनता को सच्चाई भी बताएगी सरकार : डोटासरा

Tags: devices

Post Comment

Comment List

Latest News

रिप्स में छूट का दायरा बढ़ा, नए खरीद भूखंडो पर भी मिलेगी स्टाम्प ड्यूटी में छूट रिप्स में छूट का दायरा बढ़ा, नए खरीद भूखंडो पर भी मिलेगी स्टाम्प ड्यूटी में छूट
उद्योग विभाग के आयुक्त और विभिन्न संस्थाओं से प्राप्त पत्रों एवं अभ्यावेदनों पर विचार करते हुए राज्य सरकार यह निर्णय...
1600 किलोमीटर दूर से 1.14 करोड मादक पदार्थ लेकर आया तस्कर, सीबीएन ने ओछडी टोल पर दबोचा
जयपुर में नशे के ओवरडोज से युवक की संदिग्ध मौत
सड़क का अधूरा कार्य, धूल के गुबार से जनता परेशान
संजय मल्होत्रा होंगे RBI के नए गवर्नर, 11 दिसंबर को संभालेंगे पदभार
सुविधाघर हो रहे जीर्ण-शीर्ण, जिम्मेदार बेखबर
एक तरफ खाई दूसरी तरफ जंगल, बीच में स्थित है मां जोगणिया का मंदिर