भगोड़े विजय माल्या, नीरव मोदी, मेहुल चोकसी से वसूली, ED ने सरकार-बैंक को सौंपी 9371.17 करोड़ की संपत्ति

भगोड़े विजय माल्या, नीरव मोदी, मेहुल चोकसी से वसूली, ED ने सरकार-बैंक को सौंपी 9371.17 करोड़ की संपत्ति

देश के विभिन्न बैंकों में हजारों करोड़ रुपए का घोटाला कर भागे भगोड़ों के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी जानकारी दी है। ईडी ने ट्वीट कर बताया है कि प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चौकसी की संपत्ति जब्त की गई है और इसके कुछ हिस्से को केंद्र सरकार और पब्लिक सेक्टर के बैंकों को ट्रांसफर भी किया है।

नई दिल्ली। देश के विभिन्न बैंकों में हजारों करोड़ रुपए का घोटाला कर भागे भगोड़ों के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी जानकारी दी है। ईडी ने ट्वीट कर बताया है कि प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चौकसी की संपत्ति जब्त की गई है और इसके कुछ हिस्से को केंद्र सरकार और पब्लिक सेक्टर के बैंकों को ट्रांसफर भी किया है, ताकि धोखाधड़ी के कारण हुए नुकसान की भरपाई की जा सके। प्रवर्तन निदेशालय ने बताया कि विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी की कुल 18,170.02 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की है, जो बैंकों को हुए कुल नुकसान के 80.45 फीसदी के बराबर है। इसका एक हिस्सा बैंकों और केंद्र सरकार को ट्रांसफर कर दिया गया है। ट्रांसफर की गई संपत्तियों की कीमत 9,371.17 करोड़ रुपए है।

बता दें कि इन भगोड़े कारोबारियों ने अपनी कंपनियों के जरिए पैसों की धोखाधड़ी की, जिससे बैंकों को 22,586.83 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। सीबीआई की एफआईआर के अनुसार ईडी ने तुरंत कार्रवाई की और देश-विदेश में हुए लेनदेन तथा विदेशों में संपत्ति का पता लगाया। ईडी की जांच से पता चला कि इनमें से कई संपत्तियां फर्जी कंपनियों, तीसरे पक्ष, रिश्तेदार और ट्रस्ट के नाम पर इन आरोपियों ने जुटा रखी थीं। इसके बाद ईडी ने इनकी संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई शुरू की थी। इनमें विदेशों में जमा 969 करोड़ की संपत्तियां भी शामिल हैं।

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प