भगोड़े विजय माल्या, नीरव मोदी, मेहुल चोकसी से वसूली, ED ने सरकार-बैंक को सौंपी 9371.17 करोड़ की संपत्ति

भगोड़े विजय माल्या, नीरव मोदी, मेहुल चोकसी से वसूली, ED ने सरकार-बैंक को सौंपी 9371.17 करोड़ की संपत्ति

देश के विभिन्न बैंकों में हजारों करोड़ रुपए का घोटाला कर भागे भगोड़ों के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी जानकारी दी है। ईडी ने ट्वीट कर बताया है कि प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चौकसी की संपत्ति जब्त की गई है और इसके कुछ हिस्से को केंद्र सरकार और पब्लिक सेक्टर के बैंकों को ट्रांसफर भी किया है।

नई दिल्ली। देश के विभिन्न बैंकों में हजारों करोड़ रुपए का घोटाला कर भागे भगोड़ों के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी जानकारी दी है। ईडी ने ट्वीट कर बताया है कि प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चौकसी की संपत्ति जब्त की गई है और इसके कुछ हिस्से को केंद्र सरकार और पब्लिक सेक्टर के बैंकों को ट्रांसफर भी किया है, ताकि धोखाधड़ी के कारण हुए नुकसान की भरपाई की जा सके। प्रवर्तन निदेशालय ने बताया कि विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी की कुल 18,170.02 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की है, जो बैंकों को हुए कुल नुकसान के 80.45 फीसदी के बराबर है। इसका एक हिस्सा बैंकों और केंद्र सरकार को ट्रांसफर कर दिया गया है। ट्रांसफर की गई संपत्तियों की कीमत 9,371.17 करोड़ रुपए है।

बता दें कि इन भगोड़े कारोबारियों ने अपनी कंपनियों के जरिए पैसों की धोखाधड़ी की, जिससे बैंकों को 22,586.83 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। सीबीआई की एफआईआर के अनुसार ईडी ने तुरंत कार्रवाई की और देश-विदेश में हुए लेनदेन तथा विदेशों में संपत्ति का पता लगाया। ईडी की जांच से पता चला कि इनमें से कई संपत्तियां फर्जी कंपनियों, तीसरे पक्ष, रिश्तेदार और ट्रस्ट के नाम पर इन आरोपियों ने जुटा रखी थीं। इसके बाद ईडी ने इनकी संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई शुरू की थी। इनमें विदेशों में जमा 969 करोड़ की संपत्तियां भी शामिल हैं।

Post Comment

Comment List

Latest News

पिंजरे से निकल जंगल में लगाई आजादी की छलांग पिंजरे से निकल जंगल में लगाई आजादी की छलांग
बाघिन 5 हैक्टेयर के एनक्लोजर में रहकर जंगल के तौर-तरीके सीखेंगी।
रन फॉर विकसित राजस्थान से सरकार की पहली वर्ष गांठ के आयोजन की शुरूआत, युवाओं के साथ सीएम ने लगाई दौड़
एयरोड्राम से ईएसआई हॉस्पिटल के बीच बने स्पीड ब्रेकर, नवज्योति के मुद्दा उठाने के बाद भी प्रशासन ने नही दिया ध्यान
आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में बुमराह शीर्ष पर, जडेजा टॉप ऑलराउंडर, भारत के जायसवाल-पंत टॉप 10 बल्लेबाजों में शामिल 
राजस्थान में क्रोम्स डिजीज का अब तक का सबसे विचित्र केस, जटिल सर्जरी कर बचाई जान
सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए समाज का मिले सहयोग, लोगों में हो कानून का डर : गडकरी
सीरिया में गठबंधन बलों की गोलीबारी में अमेरिकी टोही ड्रोन ढ़ेर , विमान के हिस्सों को किया नष्ट