हासन जिले में 40 दिनों में 22 लोगों की हार्ट अटैक से मौत, सीएम बोले- यह बेहद गंभीर मामला

सीएम ने बीजेपी पर लगाया राजनीति करने का आरोप

हासन जिले में 40 दिनों में 22 लोगों की हार्ट अटैक से मौत, सीएम बोले- यह बेहद गंभीर मामला

कर्नाटक के हासन जिले में अचानक हार्ट अटैक से हो रही मौतों के मामले ने प्रदेशभर में चिंता का माहौल पैदा कर दिया है

हासन। कर्नाटक के हासन जिले में अचानक हार्ट अटैक से हो रही मौतों के मामले ने प्रदेशभर में चिंता का माहौल पैदा कर दिया है। बीते 40 दिनों में केवल हासन जिले में 22 लोगों की मौत हार्ट अटैक से हो चुकी है। ताजा मामला होलेनरसीपुर तालुक के सोमनहल्ली गांव के कोप्पालु से सामने आया है, जहां एक नवविवाहित युवक संजू की अचानक दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। बीते सिर्फ एक दिन में चार लोगों की मौत इसी कारण हुई है। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने ट्वीट कर बड़ा बयान दिया है और सरकार की तरफ से की जा रही कार्रवाइयों की जानकारी साझा की है। उन्होंने इसे बेहद गंभीर मामला करार दिया है और इसे लेकर एक उच्च स्तरीय विशेषज्ञ समिति का गठन किया गया है। सीएम सिद्धारमैया ने एक्स पोस्ट में लिखा, हम हासन की हर मौत को लेकर चिंतित हैं, सच्चाई सामने लाकर रहेंगे। पिछले एक महीने में केवल एक जिले हासन में 20 से अधिक लोग हार्ट अटैक से जान गंवा चुके हैं। यह बेहद गंभीर मामला है। सरकार ने इस पर गंभीरता से संज्ञान लिया है और सच्चाई का पता लगाने के लिए डॉ. रविंद्रनाथ (निदेशक, जयदेव हृदय विज्ञान संस्थान) की अध्यक्षता में एक विशेषज्ञ समिति गठित की है। समिति को 10 दिनों के भीतर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि इसी समिति को फरवरी में ही यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी कि राज्य में युवाओं की अचानक हो रही मौतों के कारणों की विस्तृत जांच करे और यह भी परखा जाए कि कोविड वैक्सीन के कोई दुष्प्रभाव तो नहीं हैं। अब इस दिशा में मरीजों की जांच और आंकड़ों का विश्लेषण भी किया जा रहा है।

सीएम ने बीजेपी पर लगाया राजनीति करने का आरोप
मुख्यमंत्री ने पहली बार सार्वजनिक रूप से यह संकेत दिया कि वैश्विक शोधों में सामने आए तथ्यों के आधार पर कोविड टीकाकरण भी इन मौतों का एक कारण हो सकता है। उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा, भाजपा के कुछ नेता इस संवेदनशील मुद्दे को राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। पहले उन्हें अपने अंतरात्मा से पूछना चाहिए कि क्या कोविड वैक्सीन को इतनी जल्दबाजी में लागू करना सही था।

स्वास्थ्य योजनाओं का हवाला, जनता को जागरूक रहने की अपील
सीएम ने कहा कि सरकार ने राज्य में पहले से ही हृदय ज्योति और गृह आरोग्य जैसी योजनाएं लागू की हैं, ताकि हृदय संबंधी बीमारियों का प्रारंभिक चरण में पता लगाया जा सके। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा, यदि किसी को सीने में दर्द या सांस लेने में दिक्कत जैसे लक्षण हैं तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाकर जांच कराएं। इन संकेतों को नजरअंदाज न करें।

Read More गोवा अग्निकांड: टिहरी गढ़वाल के दो युवकों की दर्दनाक मौत, नाइट क्लब 'रोमियो लेन' का मैनेजर दिल्ली से गिरफ्तार

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प