हासन जिले में 40 दिनों में 22 लोगों की हार्ट अटैक से मौत, सीएम बोले- यह बेहद गंभीर मामला

सीएम ने बीजेपी पर लगाया राजनीति करने का आरोप

हासन जिले में 40 दिनों में 22 लोगों की हार्ट अटैक से मौत, सीएम बोले- यह बेहद गंभीर मामला

कर्नाटक के हासन जिले में अचानक हार्ट अटैक से हो रही मौतों के मामले ने प्रदेशभर में चिंता का माहौल पैदा कर दिया है

हासन। कर्नाटक के हासन जिले में अचानक हार्ट अटैक से हो रही मौतों के मामले ने प्रदेशभर में चिंता का माहौल पैदा कर दिया है। बीते 40 दिनों में केवल हासन जिले में 22 लोगों की मौत हार्ट अटैक से हो चुकी है। ताजा मामला होलेनरसीपुर तालुक के सोमनहल्ली गांव के कोप्पालु से सामने आया है, जहां एक नवविवाहित युवक संजू की अचानक दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। बीते सिर्फ एक दिन में चार लोगों की मौत इसी कारण हुई है। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने ट्वीट कर बड़ा बयान दिया है और सरकार की तरफ से की जा रही कार्रवाइयों की जानकारी साझा की है। उन्होंने इसे बेहद गंभीर मामला करार दिया है और इसे लेकर एक उच्च स्तरीय विशेषज्ञ समिति का गठन किया गया है। सीएम सिद्धारमैया ने एक्स पोस्ट में लिखा, हम हासन की हर मौत को लेकर चिंतित हैं, सच्चाई सामने लाकर रहेंगे। पिछले एक महीने में केवल एक जिले हासन में 20 से अधिक लोग हार्ट अटैक से जान गंवा चुके हैं। यह बेहद गंभीर मामला है। सरकार ने इस पर गंभीरता से संज्ञान लिया है और सच्चाई का पता लगाने के लिए डॉ. रविंद्रनाथ (निदेशक, जयदेव हृदय विज्ञान संस्थान) की अध्यक्षता में एक विशेषज्ञ समिति गठित की है। समिति को 10 दिनों के भीतर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि इसी समिति को फरवरी में ही यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी कि राज्य में युवाओं की अचानक हो रही मौतों के कारणों की विस्तृत जांच करे और यह भी परखा जाए कि कोविड वैक्सीन के कोई दुष्प्रभाव तो नहीं हैं। अब इस दिशा में मरीजों की जांच और आंकड़ों का विश्लेषण भी किया जा रहा है।

सीएम ने बीजेपी पर लगाया राजनीति करने का आरोप
मुख्यमंत्री ने पहली बार सार्वजनिक रूप से यह संकेत दिया कि वैश्विक शोधों में सामने आए तथ्यों के आधार पर कोविड टीकाकरण भी इन मौतों का एक कारण हो सकता है। उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा, भाजपा के कुछ नेता इस संवेदनशील मुद्दे को राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। पहले उन्हें अपने अंतरात्मा से पूछना चाहिए कि क्या कोविड वैक्सीन को इतनी जल्दबाजी में लागू करना सही था।

स्वास्थ्य योजनाओं का हवाला, जनता को जागरूक रहने की अपील
सीएम ने कहा कि सरकार ने राज्य में पहले से ही हृदय ज्योति और गृह आरोग्य जैसी योजनाएं लागू की हैं, ताकि हृदय संबंधी बीमारियों का प्रारंभिक चरण में पता लगाया जा सके। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा, यदि किसी को सीने में दर्द या सांस लेने में दिक्कत जैसे लक्षण हैं तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाकर जांच कराएं। इन संकेतों को नजरअंदाज न करें।

Read More पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के महाप्रबंधक ने किया व्यापक निरीक्षण

Post Comment

Comment List

Latest News

राज्यपाल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को दी जन्मदिन की बधाई, कहा- सादगी और शुचिता से जुड़े शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान तेजी से विकास की ओर आगे बढ़ रहा राज्यपाल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को दी जन्मदिन की बधाई, कहा- सादगी और शुचिता से जुड़े शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान तेजी से विकास की ओर आगे बढ़ रहा
राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने भजनलाल शर्मा के जन्मदिन पर उन्हें फोन कर बधाई और शुभकामनाएं दी। बागडे ने मुख्यमंत्री शर्मा...
‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल : कमाई हुई 350 करोड़ के पार, क्रिटिक्स और दर्शकों की पसंद बनी फिल्म 
कांग्रेस की रैली में अभद्र नारों पर राज्यसभा में हंगामा, सत्ता पक्ष ने की सोनिया-राहुल से माफी की मांग
Weather Update : दिल्ली जाने वाली 6 फ्लाइट जयपुर डायवर्ट, चार अब भी अटकी
कौन है नवीद अकरम? जिसने सिडनी में मचाया मौत का तांडव, सामने आया पाकिस्तान कनेक्शन?
एसआईआर को लेकर अखिलेश ने केंद्र सरकार पर उठाए सवाल, बोलें-चुनावी गणित होगा प्रभावित
मेले में दिखा कला, संस्कृति और सामुदायिक उत्सव का संगम, ग्रेट हार्ट आश्रम से आए 150 बच्चों ने आयोजन में लिया भाग