पंजाब में दिल दहला देने वाला हादसा, ट्रक और रोडवेज की टक्कर में 2 की मौत 15 घायल
ट्रक और रोडवेज बस की भिड़ंत
टाहलीवाला बोदला गांव के पास बुधवार तड़के ट्रक और रोडवेज बस की आमने-सामने टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 घायल हुए। हादसे में करीब 40 यात्री सवार थे। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जिनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पंजाब। पंजाब के टाहलीवाला बोदला गांव के पास बुधवार तड़के एक भयावह सड़क हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि, यहां एक ट्रस और रोडवेज की बस की टक्कर में करीब 2 लोगो की मौत हो गई और करीब 15 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद पूरे इलाके में चीख पुकार मच गई। ट्रक में 5 और बस में लगभग 40 यात्री सवार थे। हादसे के बाद स्थानिय लोगों ने पुलिस को इस हादसे की सूचना दी इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को अपने कब्जे में लिया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया।
15 लोग घायल
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, आज बुधवार तड़के एक ट्रक और रोडवेज की आमने सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी की इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 5 अन्य लोग घायल हो गए। इसके आगे पुलिस ने बताया है कि, घायलों में से एक यात्री की हालत गंभीर है जिसको आईसीयू में भर्ती करवाया गया है। बाकि खतरे से बाहर है।

Comment List