सदन में व्यवधान संसदीय परम्पराओं पर गम्भीर आघात : हंगामे के बावजूद चलाया सदन, ताकि जनता की समस्याओं को उठा सके

प्रतिपक्ष को सदन के बाहर भी समझाने का प्रयास किया

सदन में व्यवधान संसदीय परम्पराओं पर गम्भीर आघात : हंगामे के बावजूद चलाया सदन, ताकि जनता की समस्याओं को उठा सके

देवनानी ने कहा कि उन्होंने गतिरोध एवं हंगामे के बावजूद सदन को चलाया, ताकि विधानसभा सदस्य जनता की समस्याओं को उठा सके

जयपुर। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने 16वीं विधानसभा के तृतीय सत्र में सदन में गतिरोध एवं व्यवधान की, जो स्थिति बनी उसे राजस्थान विधानसभा के गौरवशाली संसदीय परम्पराओं पर गम्भीर आघात बताते हुए कहा है कि सदन में नेता प्रतिपक्ष का भाषण नहीं होना और सदन के नेता के राज्यपाल अभिभाषण के जवाब के दौरान पूरे समय व्यवधान संसदीय इतिहास की अनहोनी घटनाओं में से एक है। देवनानी ने कहा कि उन्होंने गतिरोध एवं हंगामे के बावजूद सदन को चलाया, ताकि विधानसभा सदस्य जनता की समस्याओं को उठा सके। उन्होंने सदन की कार्यवाही शुरु होते ही शुरु हुए हंगामें के कारण उत्पन्न व्यवधान को दूर करने का प्रयास किया। उन्होंने सदन में उत्पन्न गतिरोध को दूर करने के लिए नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित वरिष्ठ नेताओं से चर्चा का प्रयास किया। 

इस व्यवधान को दूर करने की समझाइश के लिए भरपूर प्रयास किया। शुक्रवार को प्रात: नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने विधानसभा में अध्यक्ष से उनके कक्ष में हुई मुलाकात के दौरान राज्यपाल के अभिभाषण पर प्रतियुत्तर को लेकर शांति के वातावरण में विधानसभा की कार्यवाही के संचालन का वादा किया था। सदन को दो बार स्थगित करके देवनानी ने जूली से सदन के गतिरोध के संबंध में चर्चा भी की। देवनानी ने कहा कि सदन में दोनों पक्षों को साथ लेकर सदन चलाने के लिए उन्होंने पूरे प्रयास किये। प्रतिपक्ष को सदन के बाहर भी समझाने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान प्रतिपक्ष द्वारा सदन संचालन में व्यवधान करना लोकतंत्र के लिए चिन्तनीय है। प्रतिपक्ष द्वारा सदन को चलाने में सहयोग न करना उनके लिए पीडादायक रहा है। 

प्रतिपक्ष के असहयोग के बावजूद भी उन्होंने शुक्रवार को कार्यसूची के अनुरूप प्रश्नकाल और शून्यकाल में सदन की कार्यवाही को चलाया। लोकतंत्र में सदन चलाने का दायित्व पक्ष के साथ प्रतिपक्ष का भी होता है। सदन संचालन लोकतंत्र के लिए आवश्यक होता है। विधानसभा के प्रत्येक सदस्य को सदन संचालन के कार्य में अपनी भूमिका का निर्वहन निष्ठा से करना चाहिए।

 

Read More भ्रष्टाचार करने वालों को बख्शने वाला नहीं हूं, सबकी गलत फहमी निकल जाएगी कि सीएम कैसा है : भजनलाल

Post Comment

Comment List

Latest News

कांग्रेस ने टीकाराम पालीवाल को दी श्रद्धांजली, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पालीवाल के चित्र पर अर्पित किए पुष्प कांग्रेस ने टीकाराम पालीवाल को दी श्रद्धांजली, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पालीवाल के चित्र पर अर्पित किए पुष्प
पूर्व मुख्यमंत्री टीकाराम पालीवाल की पुण्यतिथि पर पीसीसी मुख्यालय में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया
दिल्ली की जनता का आप पार्टी से हुआ मोह भंग, मोदी पर जताया भरोसा : राठौड़
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के 44 अपात्र लाभार्थियों को जारी किया नोटिस, हजारों परिवारों ने खाद्य सुरक्षा सूची से हटवाया अपना नाम 
एनजीओ ग्रान्ट योजना में अनुदान के लिए आवेदन आमंत्रित : जैन 
दिल्ली की जनता का जनादेश स्वीकार : आतिशी बोली... यह जीत का समय नहीं, भाजपा के खिलाफ जारी रहेगी जंग 
गोविंद धाम अन्नक्षेत्र का पूर्णाहुति हवन कल, गोविंद देवजी मंदिर में शिविर में योगदान देने वालों का किया जाएगा सम्मान
अमेरिका : दुर्घटनाग्रस्त विमान अलास्का में मिला, सभी 10 यात्रियों की मौत