खालिस्तान समर्थक अमृतपाल फरार पहले आई थी गिरफ्तारी की खबर

पुलिस की ‘वारिस पंजाब दे’ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल फरार पहले आई थी गिरफ्तारी की खबर

समूचे पंजाब में पुलिस-प्रशासन अलर्ट पर है। देर रात पंजाब में सरकारी बस सेवाएं भी दो दिन के लिए बंद कर दी गईं। मोगा, फाजिल्का और मुक्तसर में धारा 144 लगाई गई है।

चंडीगढ़। पंजाब के अमृतसर में जी-20 शिखर सम्मेलन संपन्न होने के एक दिन बाद पुलिस ने शनिवार को  खालिस्तान समर्थक संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के खिलाफ राज्यव्यापी अभियान चलाते हुए अब तक कुल 78 लोगों को गिरफ्तार किया है तथा अन्य को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। इस बीच माहौल बिगड़ने की आशंका के चलते पंजाब में 24 घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं। राज्य में रविवार दोपहर 12 बजे तक मोबाइल इंटरनेट और बल्क एसएमएस सेवाएं बंद रहेंगी। समूचे पंजाब में पुलिस-प्रशासन अलर्ट पर है। देर रात पंजाब में सरकारी बस सेवाएं भी दो दिन के लिए बंद कर दी गईं। मोगा, फाजिल्का और मुक्तसर में धारा 144 लगाई गई है। इस बीच खुफिया सूत्रों ने बताया कि अमृतपाल सिंह आईएसआई एजेंट है। वह दुबई में रहते हुए आईएसआई के संपर्क में आया था।

पंजाब पुलिस के आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि अपराह्न पुलिस ने जालंधर जिले के शाहकोट-मलसियान रोड पर वारिस पंजाब दे के सात लोगों को गिरफ्तार किया। उन्होंने कहा कि अमृतपाल सिंह सहित कई अन्य फरार हैं और उन्हें पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान शुरू किया गया है।  राज्यव्यापी अभियान के दौरान अब तक एक 315 बोर राइफल, 12 बोर की सात राइफल, एक रिवॉल्वर और विभिन्न कैलिबर के 373 जिंदा कारतूस सहित नौ हथियार बरामद किए गए हैं।

पुलिस के पहुंचने से पहले भागा
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार जालंधर में मेहतपुर के इलाके से पुलिस ने अमृतपाल सिंह के छह साथियों को गिरफ्तार किया है उसके पास से आधुनिक हथियार बरामद हुए हैं जबकि अमृतपाल भागने में सफल रहा। अमृतपाल को पकड़ने के लिए जालंधर के गांव सरीं में देर रात तक तलाशी अभियान जारी था।

निहंग नंगी तलवारें और डंडे लेकर सड़कों पर उतरे 
अमृतपाल की गिरफ्तारी के विरोध में मोहाली में प्रदर्शन शुरू हो गया। यहां चंडीगढ़-मोहाली बॉर्डर पर लगे इंसाफ मोर्चा में मौजूद लगभग 150 निहंग नंगी तलवारें और डंडे लेकर सड़क पर उतर आए। मोहाली में शाम 5 बजे से निहंग एयरपोर्ट रोड जाम करके बैठे गए। यहां रैपिड एक्शन फोर्स के अलावा बुलेटप्रूफ गाड़ियों को तैनात किया गया है।

Read More इंडिगो की बढ़ी मुश्किलें : कर विभाग ने थमाया 58.75 करोड़ का नोटिस, जुर्माना भरने का दिया आदेश

अमृतपाल सिंह का गांव जल्लुपुर खेड़ा ‘सील’
पुलिस सूत्रों अनुसार विवादास्पद खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए पंजाब पुलिस ने सुबह लगभग साढ़े नौ बजे आपरेशन शुरू किया था, जो दोपहर बाद तीन बजे तक चला। इस दौरान पुलिस ने किसी गड़बड़ के मद्देनजर अमृतसर जिले में स्थित अमृतपाल सिंह के गांव जल्लुपुर खेड़ा को भी सील कर दिया है। यहां पुलिस के साथ-साथ केन्द्रीय सुरक्षा बल भी तैनात किया गया है।

Read More भारत और सिंगापुर का संबंध सदियों पुराना, संस्कृत से आया नाम

Post Comment

Comment List

Latest News

पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़ पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़
ब्राजील के गुआइबा शहर में सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को आए तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई। इस दौरान लगभग...
नेशनल हेराल्ड मामला: अदालत ने गांधी परिवार को एफआईआर की कॉपी देने से किया इनकार
UNSC में भारत की पाकिस्तान का दो टूक, कहा-जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न हिस्सा थे और रहेंगे…’ सिंधु जल संधि और इमरान खान को लेकर बोला तीखा हमला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इथियोपिया के आधिकारिक दौरे पर, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
सोनिया गांधी ने उठाया संसद में महिला कर्मियों का मुद्दा, मानदेय बढाने और सामाजिक सुरक्षा की मांग की
ग्लोबल वायदा बाजार की नरमी के असर : दोनों कीमती धातुओं में गिरावट, जानें क्या है भाव
विपक्ष के विरोध के बीच "बीमा विधि संशोधन विधेयक-2025" लोकसभा में पेश