नवनीत राणा ने उद्धव ठाकरे को दी चुनाव लड़ने की चुनौती

प्रदेश में कहीं से भी चुनाव लडऩे की खुली चुनौती

नवनीत राणा ने उद्धव ठाकरे को दी चुनाव लड़ने की चुनौती

महाराष्ट्र के अमरावती से सांसद नवनीत राणा ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को प्रदेश में कहीं से भी चुनाव लड़ने की खुली चुनौती देते हुए कहा कि वह उनके खिलाफ लडऩे के लिए तैयार हैं।

मुंबई। महाराष्ट्र के अमरावती से सांसद नवनीत राणा ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को प्रदेश में कहीं से भी चुनाव लड़ने की खुली चुनौती देते हुए कहा कि वह उनके खिलाफ लडऩे के लिए तैयार हैं। गर्दन की समस्या से जूझ रही राणा को अदालत से जमानत मिलने के बाद लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। राणा ने अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद कहा कि आगामी निगम चुनाव में मैं पूरी ताकत से जनता के बीच जाऊंगी। आने वाले समय में महाराष्ट्र की जनता मुख्यमंत्री ठाकरे को बताएगी कि हनुमान और भगवान राम का नाम लेने वालों को परेशान करने का क्या नतीजा होता है। मेरी लड़ाई जारी रहेगी। मैं अदालत के आदेश का सम्मान करूंगी लेकिन सरकार द्वारा उनके और उनके पति पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाऊंगी।

राणा ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ठाकरे हम पर दबाव बनाकर कार्रवाई कर रहे हैं। ठाकरे किसी से नहीं मिलते और राज्य का दौरा भी नहीं करते। यह कभी पता नहीं चलता कि महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री हैं या नहीं। हम एक-दो दिन में समस्या की रिपोर्ट दिल्ली को देंगे। 

Post Comment

Comment List

Latest News

तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग
पुलिस ने कहा कि इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
वीकेंड पर उमड़े विजिटर्स, जे जे एस शो के दुसरे दिन आगंतुकों का लगा तांता
एसएमएस अस्पताल में मौत को हराने के लिए जिंदगी की जंग लड़ रहे लोग, अब तक 14 लोगो की मौत 
पुलिस उपायुक्त दुर्गाराम चौधरी ने दिलाई सड़क सुरक्षा की शपथ
युवा कांग्रेस के प्रदर्शन पर लाठी चार्ज
जयपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट : गायत्री परिवार कल बारह स्थानों पर करेगा हुतात्मा शांति महायज्ञ   
उत्तराखंड में महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके