अब समोसा-जलेबी के साथ लगेगी सेहत की चेतावनी, केंद्र सरकार का नया निर्देश
इस फैसले का मकसद आम लोगों को जागरूक करना
अब समोसा, जलेबी या कचौरी खरीदने जाएं तो वहां सिर्फ स्वाद नहीं मिलेगा, सेहत को लेकर एक चेतावनी भी नजर आएगी
नई दिल्ली। अब समोसा, जलेबी या कचौरी खरीदने जाएं तो वहां सिर्फ स्वाद नहीं मिलेगा, सेहत को लेकर एक चेतावनी भी नजर आएगी। भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने एक नया निर्देश जारी किया है, जिसके तहत देश के सभी केंद्रीय संस्थानों, कैंटीनों और सार्वजनिक रेस्टोरेंट्स में 'ऑयल एंड शुगर वॉर्निंग बोर्ड' लगाना अनिवार्य कर दिया गया है।
इस फैसले का मकसद आम लोगों को रोजमर्रा की खुराक में छिपे अतिरिक्त तेल और चीनी के खतरों से जागरूक करना है। अब दुकानों की दीवारों पर ऐसे पोस्टर या डिजिटल बोर्ड नजर आएंगे जो बताएंगे कि आपके पसंदीदा नाश्ते में कितनी मात्रा में वसा और शक्कर छिपी है। यह पहल ठीक उसी तरह है जैसे तंबाकू उत्पादों पर चेतावनी देना अनिवार्य किया गया था।

Comment List