प्रधानमंत्री मोदी ने किया पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड लांच, रेहड़ी-पटरी वालों और फुटपाथ पर काम करने वालों का होगा फायदा

केरल से पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड की शुरुआत

प्रधानमंत्री मोदी ने किया पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड लांच, रेहड़ी-पटरी वालों और फुटपाथ पर काम करने वालों का होगा फायदा

प्रधानमंत्री मोदी ने केरल से पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड लॉन्च कर स्ट्रीट वेंडर्स को सशक्त किया, विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया और अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई।

तिरुवनंतपुरम। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड की शुरुआत के साथ गरीब कल्याण की एक बड़ी राष्ट्रीय पहल भी केरल से शुरू हुई है, जिससे देशभर के रेहड़ी-पटरी वालों और फुटपाथ पर काम करने वालों को लाभ मिलेगा। उन्होंने इन विकास और रोजगार सृजन वाली पहलों के लिए केरलवासियों और देशवासियों को बधाई दी।

पीएम मोदी ने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना से पहले जहां स्ट्रीट वेंडर्स को छोटे ऋण के लिए भी ऊंची ब्याज दर चुकानी पड़ती थी, वहीं अब लाखों रेहड़ी-पटरी वालों को बैंकों से ऋण मिल रहा है। उन्होंने बताया कि आज पहली बार स्ट्रीट वेंडर्स को क्रेडिट कार्ड भी उपलब्ध कराए गए हैं। केरल में 10,000 से अधिक और तिरुवनंतपुरम में 600 से ज्यादा लाभार्थियों को स्वनिधि क्रेडिट कार्ड वितरित किये गये। पीएम मोदी ने यहां विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और लोकार्पण किया और तीन अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह पहला मौका है जब केरल राज्य में कोई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन चली है। 

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि केरल के विकास को लेकर केंद्र सरकार के प्रयासों को आज नयी गति मिली है और राज्य में रेल संपर्क को और मजबूत करने के साथ ही तिरुवनंतपुरम को एक प्रमुख स्टार्टअप हब के रूप में विकसित करने की दिशा में अहम पहल की गयी है।

उन्होंने कहा कि विकसित भारत के निर्माण के लिए पूरा देश एकजुट है और इसमें शहरों की भूमिका बेहद अहम है। उन्होंने बताया कि पिछले 11 वर्षों में केंद्र सरकार ने शहरी बुनियादी ढांचे में बड़े पैमाने पर निवेश किया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत देशभर में चार करोड़ से अधिक घर बनाये गये हैं, जिनमें शहरी गरीबों के लिए एक करोड़ से ज्यादा पक्के मकान शामिल हैं। उन्होंने कहा कहा कि केरल में ही करीब 1.25 लाख शहरी गरीब परिवारों को पक्के घर मिले हैं।

Read More ऐतिहासिक तेजी: ग्रीनलैंड विवाद से वैश्विक बाजारों में कोहराम, सोना ₹1.48 लाख और चांदी ₹3.20 लाख के पार

प्रधानमंत्री ने कहा कि गरीब परिवारों के बिजली खर्च को कम करने के लिए पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना शुरू की गयी है। आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीबों को पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिल रहा है और मातृ वंदना योजना के जरिए महिलाओं की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है। प्रधानमंत्री ने बताया कि 12 लाख रुपये तक की वार्षिक आय को कर मुक्त किए जाने से केरल के मध्यम वर्ग और वेतनभोगी लोगों को भी बड़ा लाभ मिला है।

Read More रुपये में एतिहासिक गिरावट: ग्रीनलैंड विवाद के कारण रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर 91.29 पर फिसला, वैश्विक ट्रेड वॉर का बढ़ा खतरा

प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में करोड़ों लोगों को बैंकिंग व्यवस्था से जोड़ा गया है, जिससे गरीब, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़े वर्ग, महिलाएं और मछुआरे आसानी से बैंक ऋण प्राप्त कर पा रहे हैं। उन्होंने बताया कि बिना गारंटी के ऋण के लिए अब केंद्र सरकार स्वयं गारंटर बन रही है। केंद्र सरकार संपर्क, विज्ञान, नवाचार और स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार निवेश कर रही है। केरल में वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) नवाचार  हब का उद्घाटन और मेडिकल कॉलेज में रेडियो सर्जरी सेंटर की शुरुआत से राज्य को विज्ञान और स्वास्थ्य का केंद्र बनाने में मदद मिलेगी।

Read More कोकराझार में हिंसा: युवक की हत्या के बाद आगजनी और तनावपूर्ण स्थिति, 2 लोगों की मौत, 29 संदिग्ध हिरासत में, इंटरनेट सेवाएं बंद

पीएम मोदी ने बताया कि अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के शुभारंभ से केरल की रेल संपर्क सेवा मजबूत हुई है, जिससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। वहीं गुरुवायुर-त्रिशूर नयी ट्रेन से श्रद्धालुओं की यात्रा आसान होगी। उन्होंने कहा कि विकसित केरल, विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए आवश्यक है और केंद्र सरकार केरल के साथ मजबूती से खड़ी है। प्रधानमंत्री ने रेल कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए चार नयी ट्रेन सेवाओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिनमें तीन अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें और एक पैसेंजर ट्रेन शामिल है। पीएम ने जिन ट्रेनों को रवाना किया उनमें नागरकोइल-मंगलूरु अमृत भारत एक्सप्रेस, तिरुवनंतपुरम-तांबरम अमृत भारत एक्सप्रेस, तिरुवनंतपुरम-चार्लापल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस और त्रिशूर-गुरुवायुर नई पैसेंजर ट्रेन है।

इन सेवाओं के शुरू होने से केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के बीच लंबी दूरी और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी से महत्वपूर्ण लाभ मिलेगा। इससे यात्रियों को सस्ती, सुरक्षित और समयबद्ध यात्रा का लाभ मिलेगा। बेहतर कनेक्टिविटी से पर्यटन, व्यापार, शिक्षा, रोजगार और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को भी मजबूती मिलेगी। इस अवसर पर केरल के राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर, मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, केंद्रीय मंत्री वी. सोमन्ना, जॉर्ज कुरियन, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष राजीव चन्द्रशेखर  और तिरुवनंतपुरम के मेयर वी.वी. राजेश सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Post Comment

Comment List

Latest News

कोचीन हवाई अड्डे पर दो करोड़ रुपये का मेथाक्वालोन जब्त, दोहा की महिला गिरफ्तार, पूछताछ जारी कोचीन हवाई अड्डे पर दो करोड़ रुपये का मेथाक्वालोन जब्त, दोहा की महिला गिरफ्तार, पूछताछ जारी
कोच्चि एयरपोर्ट पर जांच के दौरान 3.98 किलो मेथाक्वालोन बरामद हुआ। दोहा से आई महिला यात्री को सीमा शुल्क ने...
सप्ताह के पहले ही दिन शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 400 अंक फिसला, इन शेयरों पर रखें पेनी नजर
दैनिक नवज्योति की ओर से राष्ट्रीय कवि सम्मेलन ‘देश राग’ का आयोजन : तालियों और राष्ट्रभक्ति से गूंजा बिड़ला सभागार, कवियों ने अपनी रचनाओं से मंच को बनाया जीवंत
नकली सोना ठगी गैंग का भंडाफोड़, 2 किलो फर्जी सोने सहित तीन आरोपी गिरफ्तार 
प्रदेश में फिर मौसम ने ली करवट : धूलभरी आंधी के बाद कई जिलोें में बारिश, ठंडी हवाओं से बढ़ी गलन
भजनलाल शर्मा का बयान हास्यास्पद और भटकाने वाला : हम भर्तियों की जांच की कर रहे मांग, गहलोत ने कहा- केवल राजनीति करना भाजपा का उद्देश्य
ऑन डिमाण्ड वाहन चुराने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार, 33 दोपहिया वाहन जब्त