विझिंजगम बंदरगाह के उद्घाटन कार्यक्रम में बोले पीएम, कहा- इस कार्यक्रम से कई लोगों की ‘नींद हराम होगी’
विजयन और शशि थरूर मंच पर मोदी के साथ मौजूद रहे
मोदी ने इस कार्यक्रम को एक संदेश बताते हुए कहा कि यह संकेत उन लोगों तक पहुंच गया है जहां उसे पहुंचना था
तिरुवनंतपुरम। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केरल-समुद्र तट के पास विझिंजम बंदरगाह के औपचारिक उद्घाटन समारोह में कांग्रेस और मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी (माकपा) के कुछ दिग्गज नेताओं की उपस्थित की ओर संकेत करते हुए शुक्रवार को कहा कि इस कार्यक्रम से कुछ लोगों की ‘नींद हराम’ हो जाएगी। मोदी ने इस कार्यक्रम को एक संदेश बताते हुए कहा कि यह संकेत उन लोगों तक पहुंच गया है जहां उसे पहुंचना था।
उन्होंने समारोह में माकपा के नेता एवं केरल के मुख्यमंत्री पी. विजयन और कांग्रेस तिरुवनंतपुरम के सांसद शशि थरूर की उपस्थिति का विशेष रूप से उल्लेख करते हुए कहा कि हमारे मुख्यमंत्री (विजयन) से भी मैं कहना चाहूंगा, आप तो इंडी एलायंस (विपक्षी गठबंधन) के बहुत बड़े मजबूत स्तम्भ हैं, यहां शशि थरूर भी बैठे हैं, और आज का यह इवेंट (कार्यक्रम) कई लोगों की नींद हराम कर देगा। वहाँ मैसेज चला गया जहां जाना था। उल्लेखनीय है कि थरूर ने गुरुवार को इस कार्यक्रम के बारे में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में अपने निर्वाचन क्षेत्र में प्रधानमंत्री का स्वागत करते हुए एक फोटो डाली थी। उन्होंने लिखा था कि दिल्ली के मुश्किल भरे हवाई अड्डे पर विलम्ब होने के बावजूद मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र में प्रधानमंत्री के आगमन पर उनकी अगवानी के लिए समय रहते पहुंच गया।’
Comment List