एआई-संचालित नवाचार के साथ : संजय जाजू ने कहा- भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था का नेतृत्व करने के लिए तैयार

वेवएक्स स्टार्टअप एक्सेलेरेटर प्लेटफॉर्म की स्थापना की 

एआई-संचालित नवाचार के साथ : संजय जाजू ने कहा- भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था का नेतृत्व करने के लिए तैयार

देश भर में हर भाषा में समावेशी संचार और अंतिम छोर तक सूचना पहुंचाने को सुनिश्चित करने के लिए, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ऐसे एआई-आधारित समाधानों को अपनाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है

नई दिल्ली। देश भर में हर भाषा में समावेशी संचार और अंतिम छोर तक सूचना पहुंचाने को सुनिश्चित करने के लिए, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ऐसे एआई-आधारित समाधानों को अपनाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है, जो भाषाई विभाजन को पाट सकें। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव संजय जाजू ने शुक्रवार को  हैदराबाद स्थित टी-हब में एआई/एमएल-आधारित प्रौद्योगिकी समाधानों पर काम कर रहे देश भर के इनक्यूबेटर्स और स्टार्टअप्स के साथ एक बैठक की। टी-हब के सीईओ और टी-हब में इनक्यूबेट किए जा रहे स्टार्टअप्स के अलावा, आईआईटी हैदराबाद, एनआईटी के उत्कृष्टता केंद्रों और सक्रिय इनोवेशन सेल्स वाले इंजीनियरिंग संस्थानों के प्रतिनिधि भी इसमें शामिल हुए।

वेवएक्स स्टार्टअप एक्सेलेरेटर प्लेटफॉर्म की स्थापना की 
बैठक को संबोधित करते हुए जाजू ने कहा कि देश की क्रिएटर इकोनॉमी को प्रोत्साहित करने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने वेवएक्स स्टार्टअप एक्सेलेरेटर प्लेटफॉर्म की स्थापना की है। उन्होंने आगे बताया कि इस प्लेटफॉर्म ने कला सेतु और भाषा सेतु चुनौतियाँ भी शुरू की हैं जो भविष्य के लिए तैयार डिजिटल पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण में महत्वपूर्ण होंगी। जाजू ने भारत के अग्रणी एआई स्टार्टअप्स से उपरोक्त चुनौतियों में भाग लेने और देश की भाषाई और सांस्कृतिक विविधता को प्रतिबिंबित करने वाले स्वदेशी, स्केलेबल समाधान विकसित करने का आग्रह किया।

आकाशवाणी, दूरदर्शन और पीआईबी के साथ पायलट सपोर्ट 
स्टार्टअप्स वेवएक्स पोर्टल https://wavex.wavesbazaar.com  के माध्यम से कला सेतु और भाषा सेतु चुनौतियों के लिए पंजीकरण और आवेदन कर सकते हैं। चुनौतियों के लिए तकनीकी आवश्यकताओं और अन्य विवरणों को वेवएक्स पोर्टल से प्राप्त किया जा सकता है। अंतिम रूप से चयनित टीमें नई दिल्ली में एक राष्ट्रीय निर्णायक मंडल के समक्ष अपने समाधान प्रस्तुत करेंगी, जिसमें विजेता को पूर्ण पैमाने पर विकास, आकाशवाणी, दूरदर्शन और पीआईबी के साथ पायलट सपोर्ट और वेवएक्स इनोवेशन प्लेटफॉर्म के तहत इनक्यूबेशन के लिए एक समझौता ज्ञापन प्राप्त होगा।

नेताओं के साथ सीधा जुड़ाव संभव 
वेवएक्स सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की वेव्स पहल के तहत शुरू किया गया एक समर्पित स्टार्टअप एक्सेलेरेटर प्लेटफॉर्म है, जिसका उद्देश्य मीडिया, मनोरंजन और भाषा प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में नवाचार को बढ़ावा देना है। मई 2025 में मुंबई में आयोजित वेव्स शिखर सम्मेलन में, वेवएक्स ने 30 से अधिक आशाजनक स्टार्टअप्स को पिचिंग के अवसर प्रदान किए, जिससे सरकारी एजेंसियों, निवेशकों और उद्योग जगत के नेताओं के साथ सीधा जुड़ाव संभव हुआ। वेवएक्स लक्षित हैकथॉन, इनक्यूबेशन, मेंटरशिप और राष्ट्रीय प्लेटफॉर्म के साथ एकीकरण के माध्यम से नए विचारों का समर्थन करना जारी रखता है।

Read More IndiGo संकट के बीच स्पाइसजेट ने की 100 अतिरिक्त उड़ानों की घोषणा, यहां देखें पूरा शेड्यूल 

Post Comment

Comment List

Latest News

कौन है नवीद अकरम? जिसने सिडनी में मचाया मौत का तांडव, सामने आया पाकिस्तान कनेक्शन? कौन है नवीद अकरम? जिसने सिडनी में मचाया मौत का तांडव, सामने आया पाकिस्तान कनेक्शन?
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित बोंडी बीच पर रविवार शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब दो शूटरों ने करीब 20...
एसआईआर को लेकर अखिलेश ने केंद्र सरकार पर उठाए सवाल, बोलें-चुनावी गणित होगा प्रभावित
मेले में दिखा कला, संस्कृति और सामुदायिक उत्सव का संगम, ग्रेट हार्ट आश्रम से आए 150 बच्चों ने आयोजन में लिया भाग
रघु सिन्हा आईटीएफ मास्टर्स टेनिस प्रतियोगिता सम्पन्न, रियाज और विभा ने जीते तिहरे खिताब
दिल्ली-NCR में 40 उड़ानें रद्द, 4 डायवर्ट, AQI 466 तक पहुंचा
उर्स की तैयारियां तेज : जगमगाया दरगाह परिसर पुनर्निमित सबीली गेट से आवाजाही शुरू, उर्स का झंडा 17 को चढ़ेगा
जानें राज काज में क्या है खास