महिलाओं के लिए शुरू हुआ She-Box Portal

कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न की शिकायतें दर्ज करा सकेंगी

महिलाओं के लिए शुरू हुआ She-Box Portal

नया शी-बॉक्स पोर्टल देश भर में गठित आंतरिक समितियों (आईसी) और स्थानीय समितियों (एलसी) से संबंधित सूचनाओं के केंद्रीकृत भंडार के रूप में कार्य करेगा

नई दिल्ली। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न की शिकायतें दर्ज करने और उनकी निगरानी के लिए एक केंद्रीकृत मंच नया शी-बॉक्स पोर्टल का शुभारंभ किया है। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने गुरुवार को पोर्टल ‘शी बाक्स’ का शुभारंभ किया। उन्होंने इस कार्यक्रम के दौरान मंत्रालय की नई वेबसाइट का भी उद्घाटन किया। 

शिकायतों पर कार्रवाई की करेगा निगरानी
नया शी-बॉक्स पोर्टल देश भर में गठित आंतरिक समितियों (आईसी) और स्थानीय समितियों (एलसी) से संबंधित सूचनाओं के केंद्रीकृत भंडार के रूप में कार्य करेगा जिसमें सरकारी और निजी दोनों क्षेत्र शामिल हैं। यह शिकायत दर्ज करने, उनकी स्थिति को ट्रैक करने और आईसी की शिकायत पर समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए एक साझा मंच प्रदान करेगा। यह पोर्टल शिकायतों का सुनिश्चित निवारण और सभी पक्षों के लिए सुव्यवस्थित प्रक्रिया प्रदान करेगा। 

पहले से अधिक कुशल और सुरक्षित मंच 
अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि यह पहल कार्यस्थल से संबंधित यौन उत्पीड़न की शिकायतों का समाधान करने के लिए पहले से अधिक कुशल और सुरक्षित मंच उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह सम्पूर्ण भारत में महिलाओं के लिए सुरक्षित और अधिक समावेशी कामकाज का वातावरण बनाने की सरकार की प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाता है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह पोर्टल सुनिश्चित करेगा कि व्यक्तिगत जानकारी सार्वजनिक किए बिना सुरक्षित रूप से शिकायतें दर्ज की जा सकती हैं। 

Post Comment

Comment List

Latest News

अक्षय परिवार के साथ झालाना पहुंचे, नहीं हुई लेपर्ड की साइटिंग अक्षय परिवार के साथ झालाना पहुंचे, नहीं हुई लेपर्ड की साइटिंग
झालाना की लोकप्रियता के चलते पहले भी कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज यहां आ चुकी हैं।
ब्लड टेस्ट के लिए अलग-अलग सैंपल लेने की जरूरत नहीं, कम मात्रा के सिंगल सैंपल से जल्दी मिलेगी रिपोर्ट
राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह इस बार उदयपुर में होगा आयोजित
सरकार की नीतियों से करोड़ों लोगों की आर्थिक स्थिति हुई कमजोर : प्रियंका
सभी पुलिसकर्मी आमजन की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का करें प्रयास : साहू
कांग्रेस की मजबूत जड़ों के कारण जुड़ रहे कार्यकर्ता, सरकार को मिलकर चेताएंगे : तिवाड़ी
युवा 'विकसित भारत' के संकल्प को पूरा करने में निभाएं भागीदारी : बागड़े