पहले सीटों की मांग : अब महागठबंधन की बैठक से दूरी, फिर पालाबदल की तैयारी में हैं मुकेश सहनी

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को जरूर भेजा है

पहले सीटों की मांग : अब महागठबंधन की बैठक से दूरी, फिर पालाबदल की तैयारी में हैं मुकेश सहनी

महागठबंधन की बैठक हो रही है, तो सहनी दिल्ली में है। हालांकि मुकेश सहनी ने अपनी जगह पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को जरूर भेजा है। 

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव की सियासी तपिश बढ़ने के साथ ही विकासशील पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी की सियासत किस ओर बैठेगी। इस पर सस्पेंस गहराता जा रहा है। मुकेश सहनी ने पहले 60 सीटों की मांग रखी और अब महागठबंधन की बैठक से दूरी बना ली है। तेजस्वी यादव के घर पर महागठबंधन की चल रही बैठक में कांग्रेस से लेकर लेफ्ट तक पहुंचे, लेकिन मुकेश सहनी शामिल नहीं हुए। ऐसे में सवाल उठने लगा है कि क्या सहनी फिर सियासी पाला बदलने की तैयारी में है, क्योंकि एनडीए की तरफ से उन्हें खुला ऑफर दिया जा रहा है। मुकेश सहनी धीरे-धीरे बगावती होते जा रहे हैं। महागठबंधन में उनकी अपेक्षाएं पूरी करना तेजस्वी यादव के लिए आसान भी नहीं है। सहनी ने डिप्टी सीएम पद के साथ-साथ 60 सीटों पर चुनाव लड़ने की मांग रखी है। उन्होंने इसे अपना पहला एजेंडा बताया। अब जब पटना में महागठबंधन की बैठक हो रही है, तो सहनी दिल्ली में है। हालांकि मुकेश सहनी ने अपनी जगह पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को जरूर भेजा है। 

महागठबंधन की बैठक से मुकेश सहनी की दूरी
बिहार चुनाव को लेकर महागठबंधन की बैठक में मुकेश सहनी के शामिल नहीं होने के चलते उन्हें लेकर सियासी सस्पेंस गहराता जा रहा है। तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में होने वाली यह बैठक काफी अहम है, क्योंकि इसमें एसआईआर के साथ-साथ महागठबंधन के घटक दलों के बीच में सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा होनी है। ऐसे में मुकेश सहनी के बैठक में शामिल नहीं होने से कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

क्या फिर बदलेंगे पाला
मुकेश सहनी ने 2020 में भी महागठबंधन में 25 सीटें और डिप्टी सीएम का पद मांगा था। जब उन्हें पता चला कि उनकी ये मांग पूरी नहीं होगी, तो प्रेस कॉफ्रेंस बीच में छोड़कर महागठबंधन से नाता तोड़ लिया था। इसके बाद वो एनडीए का हिस्सा बने थे और बीजेपी ने उन्हें अपने कोटे से 11 विधानसभा सीटें दी थी। 2020 में 11 सीटों पर लड़ कर वीआईपी ने 2020 में 4 सीटें जीती थीं और मकेश सहनी एमएलसी बने थे। 2 साल तक नीतीश सरकार में मंत्री रहने के बाद उनके चारों विधायक बीजेपी में शामिल हो गए थे।

मुकेश सहनी की मांग कैसे होगी पूरी
मुकेश सहनी महागठबंधन में एक के बाद एक मांग करते जा रहे हैं। महागठबंधन में सीट बंटवारे से पहले 60 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है। इसके अलावा मुकेश सहनी अपने लिए डिप्टी सीएम का पद भी मांग रहे हैं। सहनी लगातार कह रहे हैं कि अगर वह डिप्टी सीएम नहीं बने, तो तेजस्वी यादव भी सीएम नहीं बन पाएंगे। इस तरह खुली चुनौती दे रहे हैं, जो महागठबंधन के लिए चिंता उत्पन्न कर रही है। महागठबंधन में आरजेडी, कांग्रेस, सीपीआई, सीपीएम और सीपीआई (एमएल) जैसे पुराने सहयोगी भी हैं। पिछली बार इन दलों ने जितनी सीटों पर चुनाव लड़ा, उसमें कोई भी कमी करने को तैयार नहीं दिख रहा।

Read More सीमा सुरक्षा बलों को मिली बड़ी कार्रवाई: 10 करोड़ रुपए की ब्राउन शुगर जब्त, दो संदिग्ध हिरासत में 

 

Read More विपक्ष ने एसआईआर को बताया गैरकानूनी : बंद कर चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति प्रक्रिया में बदलाव की मांग, मनीष तिवारी ने कहा- चुनाव आयोग को व्यापक तौर पर एसआईआर कराने का कानूनी अधिकार नहीं 

Tags: demand

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प