कॉमेडी शो में अश्लील टिप्पणी के चलते सुप्रीम कोर्ट पहुंचा यूट्यूबर रणवीर अलाहाबादिया, गिरफ्तारी की आशंका जताते हुए तत्काल सुनवाई की मांग की
गुवाहाटी पुलिस ने आज पूछताछ के लिए बुलाया है
कॉमेडी शो में अश्लील टिप्पणी के चलते कई राज्यों में एफआईआर का सामना कर रहे यूट्यूबर रणवीर अलाहाबादिया ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है
नई दिल्ली। कॉमेडी शो में अश्लील टिप्पणी के चलते कई राज्यों में एफआईआर का सामना कर रहे यूट्यूबर रणवीर अलाहाबादिया ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। रणवीर की ओर से वकील अभिनव चंद्रचूड़ ने चीफ जस्टिस संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली बेंच के सामने मेंशन करते हुए गिरफ्तारी की आशंका जताते हुए तत्काल सुनवाई की मांग की। चीफ जस्टिस ने तत्काल सुनवाई की मांग ठुकराते हुए कहा कि सुनवाई की तारीख पहले ही तय कर दी गई है।
मेंशनिंग के दौरान अभिनव चंद्रचूड़ ने कहा कि कई राज्यों में रणवीर के खिलाफ कई एफआईआर दर्ज की गई है और गुवाहाटी पुलिस ने आज पूछताछ के लिए बुलाया है। इसलिए के मुद्दे पर तत्काल सुनवाई होनी चाहिए। लेकिन चीफ जस्टिस ने कहा कि वे तत्काल लिस्टिंग के लिए मेंशनिंग की अनुमति नहीं दे रही है।
Comment List