शेयर बाजार पिछले एक दिन की गिरावट से उबरकर मजबूती के साथ हुआ बंद

शेयर बाजार पिछले एक दिन की गिरावट से उबरकर मजबूती के साथ हुआ बंद

रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में छह प्रतिशत से अधिक की उछाल की बदौलत शेयर बाजार में तेजी; सेंसेक्स 454 और निफ्टी 121 अंक उछला

मुंबई। वैश्विक बाजार की तेजी के बीच स्थानीय स्तर पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में छह प्रतिशत से अधिक की उछाल की बदौलत आज गुरूवार को शेयर बाजार पिछले एक दिन की गिरावट से उबरकर मजबूती के साथ बंद हुआ।

रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) के निदेशक मंडल ने बुधवार को ऐलान किया कि उसने गैसीफिकेशन उपक्रम को पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी को ट्रांसफर करने के लिए एक स्कीम को लागू करने का निर्णय लिया गया है। कंपनी की इस घोषणा के बाद आज उसके शेयर के भाव में छह प्रतिशत से अधिक की तेजी दर्ज की गई।

 आरआईएल की इस घोषणा से आज शेयर बाजार झूम उठा। बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 454.10 अंक की छलांग लगाकर 58,795.09 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 121.20 अंक की तेजी लेकर 17,536.25 अंक पर पहुंच गया। दिग्गज कंपनियों की तरह छोटी और मझौली कंपनियों में भी लिवाली का जोर रहा। मिडकैप 174.79 अंक बढ़कर 25,675.41 अंक और स्मॉलकैप 247.69 अंक चढ़कर 28,822.75 अंक पर रहा।

बीएसई में कुल 3411 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2114 में लिवाली जबकि 1178 बिकवाली हुई वहीं 119 स्थिर रहे। एनएसई में 25 हरे जबकि 25 लाल निशान पर रहे।

इस दौरान बीएसई में ऊर्जा समूह के शेयरों ने सबसे अधिक 4.47 प्रतिशत का लाभ कमाया। इसी तरह बेसिक मैटेरियल्स 0.54, हेल्थकेयर 1.53, आईटी 0.89, दूरसंचार 1.51, यूटिलिटीज 1.26, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.63, तेल एवं गैस 1.19, पावर 0.69, टेक 0.98 और रियल्टी समूह 1.86 प्रतिशत चढ़ा। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तेजी का रुख रहा। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.13, जर्मनी का डैक्स 0.30, जापान का निक्केई 0.67 और हांगकांग का हैंगसैंग 0.22 प्रतिशत की बढ़त रही जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट 0.24 प्रतिशत उतर गया।

Related Posts

Post Comment

Comment List

Latest News

पीएम सम्मान निधि में फर्जीवाड़ा, 167 करोड़ की नहीं हो रही वसूली पीएम सम्मान निधि में फर्जीवाड़ा, 167 करोड़ की नहीं हो रही वसूली
पीएम सम्मान निधि योजना के तहत 31 दिसंबर 2021 तक राज्य के 77.46 लाख किसानों ने आवेदन किया था।
सरकार ने 3 पुलिस रेंजों को किया समाप्त, गृह विभाग ने जारी किए आदेश 
नामांकन भरने के बाद अरविंद केजरीवाल की अपील, कहा - काम करने वाली पार्टी को दें वोट 
रिलीज से पहले जीता फैंस का दिल, सिकंदर आईएमडीबी 2025 की बहुप्रतीक्षित भारतीय फिल्मों की सूची में पहले स्थान पर
राजस्थान कांग्रेस में इस महीने हो सकते हैं बड़े संगठनात्मक बदलाव, बड़े नेताओं को भी मिलेगी नई जिम्मेदारी
संविधान विरोधी बयान देते है भागवत, राहुल गांधी ने कहा - कांग्रेस की सोच में है देश की समृद्धि
संस्कृत शिक्षा को प्रोत्साहन व संवर्धन में सहायक होगा डिजिटल ऐप, छात्रों को मिलेगी काफी सहायता : दिलावर