शेयर बाजार पिछले एक दिन की गिरावट से उबरकर मजबूती के साथ हुआ बंद

शेयर बाजार पिछले एक दिन की गिरावट से उबरकर मजबूती के साथ हुआ बंद

रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में छह प्रतिशत से अधिक की उछाल की बदौलत शेयर बाजार में तेजी; सेंसेक्स 454 और निफ्टी 121 अंक उछला

मुंबई। वैश्विक बाजार की तेजी के बीच स्थानीय स्तर पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में छह प्रतिशत से अधिक की उछाल की बदौलत आज गुरूवार को शेयर बाजार पिछले एक दिन की गिरावट से उबरकर मजबूती के साथ बंद हुआ।

रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) के निदेशक मंडल ने बुधवार को ऐलान किया कि उसने गैसीफिकेशन उपक्रम को पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी को ट्रांसफर करने के लिए एक स्कीम को लागू करने का निर्णय लिया गया है। कंपनी की इस घोषणा के बाद आज उसके शेयर के भाव में छह प्रतिशत से अधिक की तेजी दर्ज की गई।

 आरआईएल की इस घोषणा से आज शेयर बाजार झूम उठा। बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 454.10 अंक की छलांग लगाकर 58,795.09 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 121.20 अंक की तेजी लेकर 17,536.25 अंक पर पहुंच गया। दिग्गज कंपनियों की तरह छोटी और मझौली कंपनियों में भी लिवाली का जोर रहा। मिडकैप 174.79 अंक बढ़कर 25,675.41 अंक और स्मॉलकैप 247.69 अंक चढ़कर 28,822.75 अंक पर रहा।

बीएसई में कुल 3411 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2114 में लिवाली जबकि 1178 बिकवाली हुई वहीं 119 स्थिर रहे। एनएसई में 25 हरे जबकि 25 लाल निशान पर रहे।

इस दौरान बीएसई में ऊर्जा समूह के शेयरों ने सबसे अधिक 4.47 प्रतिशत का लाभ कमाया। इसी तरह बेसिक मैटेरियल्स 0.54, हेल्थकेयर 1.53, आईटी 0.89, दूरसंचार 1.51, यूटिलिटीज 1.26, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.63, तेल एवं गैस 1.19, पावर 0.69, टेक 0.98 और रियल्टी समूह 1.86 प्रतिशत चढ़ा। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तेजी का रुख रहा। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.13, जर्मनी का डैक्स 0.30, जापान का निक्केई 0.67 और हांगकांग का हैंगसैंग 0.22 प्रतिशत की बढ़त रही जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट 0.24 प्रतिशत उतर गया।

Post Comment

Comment List

Latest News

शाह से मिलेंगे साय : नक्सली उन्मूलन पर निर्णायक रणनीति पर होगी चर्चा, पारंपरिक मेलों को प्रमोट करने की रणनीति भी रहेगी बैठक का हिस्सा शाह से मिलेंगे साय : नक्सली उन्मूलन पर निर्णायक रणनीति पर होगी चर्चा, पारंपरिक मेलों को प्रमोट करने की रणनीति भी रहेगी बैठक का हिस्सा
विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार साय नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात सुरक्षा बलों के लिए अत्याधुनिक तकनीकी संसाधनों और इन्फ्रास्ट्रक्चर को...
जल प्रबंधन पर सरकार का फोकस : जल संसाधन मंत्री का दो दिन कोटा संभाग का दौरा, सरकार जल प्रबंधन और जल संसाधन परियोजनाओं को लेकर गंभीर 
जेईई मेन 2025 : आकाश इंस्टीट्यूट जयपुर के छात्रों की ऐतिहासिक सफलता, अब हिंदी मीडियम और स्टेट बोर्ड के बच्चों को मिलेगा सीधा फायदा
अच्छाई और बुराई का फिर होगा आमना-सामना : रानी मुखर्जी की फिल्म ‘मर्दानी 3’ की रिलीज डेट का हुआ ऐलान, जानें तारीख 
ट्रम्प के विरोध में सड़कों पर उतरे हजारों प्रदर्शनकारी, ट्रंप के कई फैसलों को गलत बताया
वेंस के जयपुर दौरे में सुरक्षा में तैनात होंगे आठ आईपीएस समेत 2500 पुलिसकर्मी
पीएम मोदी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनकीपत्नी उषा वेंस के साथ करेंगे रात्रिभोज आयोजित, टैरिफ पर होगी बात