Google CEO सुंदर पिचाई का चौकानें वाला खुलासा, बोलें-AI की हर बात पर न करें आंख मूंदकर भरोसा, जानें क्यों ?
सुंदर पिचाई का बड़ा बयान: एआई पर आंख मूंदकर भरोसा न करें
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने चेतावनी दी कि एआई पर पूरी तरह निर्भर होना सही नहीं है। उन्होंने कहा कि भविष्य में एआई उनकी नौकरी भी ले सकता है। पिचाई के अनुसार, एआई जटिल काम खुद करने लगेगा, नई नौकरियां पैदा करेगा और कुछ को खत्म भी करेगा, इसलिए लोगों को अभी से सीखना जरूरी है।
नई दिल्ली। आज के समय में शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा जो कि एआई का इस्तेमाल नहीं करता होगा, चाहे वो पढ़ने के लिए बच्चा हो या फिर ऑफिस में काम करने वाला कर्मचारी। हर कोई एआई का इस्तेमाल जरूर करता है। इसी बीच गुगल के सीईओ सुंदर पिचाई एक चौकाने वाला खुलासा किया है, जिसके बारे में जानकर शायद आपको भी धक्का लग जाए। दरअसल, सुंदर पिचाई ने कहा है कि, हमें आंख मूंदकर एआई भरोसा नहीं करना चाहिए। इतना ही नहीं, सुंदर पिचाई ने तो यहां तक कह दिया कि, हो सकता है आने वाले समय में एआई मैरी नौकरी भी खा जाए।
इसके आगे उन्होंने कहा कि, आने वाले कुछ महीनों या सालों में एआई इतना तेज हो जाएगा कि, वो इंसानों की तरह हर जटिल काम भी खुद कर सकेगा। इसका मतलब ये है कि, आपको सिर्फ बोलना होगा और आपका काम हो जाएगा। अब सवाल ये सामने आता है कि, सुंदर पिचाई की ये बात अच्छी है या खराब? इसके आगे सुंदर पिचाई ने कहा कि, आने वाले समय में एआई नई नौकरियां भी बनाएगा और कुछ को खत्म भी कर देगा, इसलिए लोग जितना जल्दी इसके बारे में समझ जाए या सीख जाए उतना ही अच्छा है।
इसलिए सुंदर पिचाई ने कहा है कि, एआई हर काम को करने में काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है। अब देखने की बात ये है कि, क्या भविष्य में एआई इंसानों की नौकरियों का खाएगा या फिर नहीं? हर व्यक्ति में मन में एआई को लेकर ये सवाल एक बार तो जरूर उठता है। इसके आगे उन्होंने कहा कि, असली ताकत तो तब है जब इंसान और एआई दोनों साथ मिलकर एक साथ काम करें। क्योंकि ये आने वाला भविष्य है।

Comment List