Stock Market Update: RBI MPC Meeting के बाद सेंसेक्स 167.71 अंक फिसला 

उम्मीदों पर फिरा, गिरा बाजार

Stock Market Update: RBI MPC Meeting के बाद सेंसेक्स 167.71 अंक फिसला 

लगातार 10वीं बार नीतिगत दरों को यथावत रखने का फैसला किया है, जिससे ब्याज दरों में कमी की उम्मीद लगाये आम लोगों को निराशा हाथ लगी है।

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से ब्याज दर में कटौती किये जाने की उम्मीद लगाए निवेशकों को आज लगातार दसवीं बार निराशा हाथ लगने का असर शेयर बाजार में बिकवाली के रूप में दिखा। आरबीआई ने मौद्रिक नीति समिति की तीन दिवसीय बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक के बाद चालू वित्त वर्ष की चौथी द्विमासिक मौद्रिक नीति की घोषणा में महंगाई पर कड़ी नजर रखते हुये लगातार 10वीं बार नीतिगत दरों को यथावत रखने का फैसला किया है, जिससे ब्याज दरों में कमी की उम्मीद लगाये आम लोगों को निराशा हाथ लगी है। मई 2022 से 250 आधार अंकों तक लगातार छह बार दर वृद्धि के बाद अप्रैल 2023 में दर वृद्धि चक्र को रोक दिया गया था और यह अभी भी इसी स्तर पर है। 

रिजर्व बैंक के इस रुख से निराश निवेशकों की ऊर्जा, एफएमसीजी और तेल एवं गैस समेत चार समूहों में हुई बिकवाली से बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 167.71 अंक की गिरावट लेकर 81,467.10 अंक पर आ गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 31.20 अंक फिसलकर 24,981.95 अंक पर बंद हुआ। हालांकि दिग्गज कंपनियों के विपरीत बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त लिवाली हुई, जिससे बाजार को समर्थन मिला। इस दौरान मिडकैप 1.06 प्रतिशत की छलांग लगाकर 48,401.37 अंक और स्मॉलकैप 1.21 प्रतिशत उछलकर 56,110.68 अंक हो गया।

इस दौरान बीएसई में कुल 4050 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2705 में लिवाली जबकि 1248 में बिकवाली हुई वहीं 97 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 31 कंपनियों में तेजी जबकि अन्य 19 में गिरावट रही।

Read More चीन सीमा के पास भारतीय सेना ने बनाई दुनिया की सबसे ऊंची सैन्य मोनो रेल

बीएसई के चार समूह बिकवाली के दबाव में रहे जबकि अन्य में तेजी रही। इससे ऊर्जा 0.78, एफएमसीजी 1.31, धातु 0.08 और तेल एवं गैस समूह के शेयर0.64 प्रतिशत टूट गए वहीं सीडी 1.09, हेल्थकेयर 1.68, इंडस्ट्रियल्स 0.96, आईटी 0.71, ऑटो 0.84, कैपिटल गुड्स 0.72, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.67, पावर 1.18, रियल्टी 2.21, टेक 0.61 और सर्विसेज समूह के शेयर 0.51 प्रतिशत मजबूत रहे।

Read More Delhi Blast: सुरक्षा एजेंसियों का बड़ा प्रहार! आतंकी उमर मोहम्मद के घर को IED से उड़ाया 

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिलाजुला रुख रहा। इससे ब्रिटेन का एफटीएसई 0.55, जर्मनी का डैक्स 0.16 और जापान का निक्केई 0.87 प्रतिशत चढ़ गया। वहीं, हांगकांग का हैंगसेंग 1.38 और चीन के शंघाई में 6.62 प्रतिशत की गिरावट रही।

Read More एप्पल की बढ़ने वाली है टेंशन! Samsung के पहले ट्राई-फोल्ड फोन में मिलेगी ये खास सुविधा? लॉन्च से पहले लिक हुई डिटेल

Post Comment

Comment List

Latest News

रेरा की बड़ी कार्रवाई: बिल्डिंग व आवासीय योजनाओं के रिकॉर्ड किए तलब रेरा की बड़ी कार्रवाई: बिल्डिंग व आवासीय योजनाओं के रिकॉर्ड किए तलब
प्रदेश में बिना रेरा पंजीकरण के मकान और प्लॉट बेचने के बढ़ते मामलों पर कार्रवाई तेज हो गई है। लगातार...
अशोक गहलोत का भाजपा और चुनाव आयोग पर हमला, कहा- एसाईआर प्रक्रिया में नाम कटने के डर से घबरा रहे लोग
राजस्थान विश्वविद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं का जोरदार प्रदर्शन : सेमेस्टर परीक्षा परिणामों में अनियमितताओं का आरोप, मांगों के समाधान तक आंदोलन जारी रखने की दे रहे चेतावनी
कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर शिंकजा: भाई को पकड़कर भारत पहुंची एनआईए, एयरपोर्ट से सीधे कोर्ट में होगी पेशी 
राहुल गांधी की बढ़ने वाली है मुश्किलें: चुनाव आयोग के समर्थन में उतरे 272 जज और ब्यूरोक्रेट्स, कांग्रेस पर लगाए ये गंभीर आरोप
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 108वीं जयंती : पीसीसी मुख्यालय पर कार्यक्रम, कांग्रेसजनों ने अर्पित की पुष्पांजलि
सोनिया, खड़गे और राहुल ने इंदिरा गांधी की जयंती पर दी श्रद्धांजलि : समाधि शक्ति स्थल पर अर्पित किए श्रद्धा सुमन, कहा- उनका अपार राजनीतिक साहस सदैव रहेगा प्रेरणादायी