ए डिवीजन लीग : कुशाग्र की फिफ्टी, जयपुर क्लब ने नीरजा मोदी को दी शिकस्त
अविनाश शर्मा ने सर्वाधिक 40 रन बनाए
जयपुर क्लब के गेंदबाजों ने नीरजा मोदी टीम को 38.1 ओवर में 125 रनों पर समेट दिया।
जयपुर। मोहम्मद खुबेब और मोंटी जायसवाल की शानदार गेंदबाजी के बाद कुशाग्र ओझा की नाबाद अर्द्धशतकीय पारी की बदौलत जयपुर क्लब ने ए डिवीजन लीग क्रिकेट मुकाबले में नीरजा मोदी एकेडमी को पांच विकेट से पराजित कर दिया। जयपुर क्लब ने टास जीत नीरजा मोदी को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया। जयपुर क्लब के गेंदबाजों ने नीरजा मोदी टीम को 38.1 ओवर में 125 रनों पर समेट दिया।
अविनाश शर्मा ने सर्वाधिक 40 रन बनाए। जयपुर क्लब के मोहम्मद खुबेब ने 21 रन देकर 3 और मोंटी जायसवाल ने 21 रन देकर 3 विकेट लिए। सुमित शर्मा ने दो बल्लेबाजों को आउट किया। जवाबी पारी में जयपुर क्लब ने कुशाग्र ओझा के नाबाद 57 रन और दक्ष कासलीवाल के नाबाद 33 रनों की मदद से 21.2 ओवर में 5 विकेट पर 129 रन बनाकर मैच जीत लिया।
Comment List