इंग्लैंड में सीरीज बराबर करने के बाद टीम-इंडिया घर लौटी, कुछ खिलाड़ी इंग्लैंड में कुछ दिनों के लिए रुके
अर्शदीप-प्रसिद्ध घूमने निकले
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां टेस्ट जीतकर सीरीज 2-2 से बराबर की है।
नई दिल्ली। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां टेस्ट जीतकर सीरीज 2-2 से बराबर की, लेकिन जीत के बाद टीम इंडिया ने कोई बड़ा जश्न नहीं मनाया। खिलाड़ियों ने मैच खत्म होने के बाद अपने परिवारों के साथ समय बिताया और मंगलवार सुबह अलग-अलग ग्रुपों में भारत के लिए रवाना हो गए। मोहम्मद सिराज समेत कई खिलाड़ी मंगलवार को फ्लाइट से दुबई पहुंचे, जहां से वे अपने-अपने शहरों के लिए रवाना होंगे। सिराज हैदराबाद, जबकि अर्शदीप सिंह और शार्दूल ठाकुर भी भारत लौटे। कुछ खिलाड़ी इंग्लैंड में कुछ दिनों के लिए रुक गए हैं। ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को भारतीय मैनेजमेंट ने सीरीज का इम्पैक्ट प्लेयर मेडल दिया। वहीं, हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा- मैं टीम परफॉरमेंस से बहुत खुश हूं।
अर्शदीप-प्रसिद्ध घूमने निकले :
मैच खत्म होने के करीब चार घंटे बाद अर्शदीप और प्रसिद्ध कृष्णा को लंदन की सड़कों पर अपने परिवारों के साथ घूमते हुए देखा गया। कुलदीप यादव, जिन्हें सीरीज में मौका नहीं मिला, पूर्व खिलाड़ी पीयूष चावला के साथ नजर आए। बुमराह को पहले ही आराम के कारण टीम से रिलीज कर दिया गया था।

Comment List