विवादों के बीच चलेगी क्रिकेट : 4 सेंटरों पर खेली जाएगी कॉल्विन शील्ड, जयपुर में 10 ग्राउण्ड्स पर खेले जाएंगे सबसे ज्यादा 41 मैच
जयपुर में एक साथ 10 ग्राउण्ड पर होंगे मैच
राजस्थान क्रिकेट संघ इस समय दो खेमों में बंटा है और दोनों गुटों के बीच वर्चस्व की जंग चरम पर है
जयपुर। राजस्थान क्रिकेट संघ इस समय दो खेमों में बंटा है और दोनों गुटों के बीच वर्चस्व की जंग चरम पर है। एक-दूसरे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जा रहे हैं। लेकिन इस सब के बीच सुखद बात यह है कि क्रिकेट का खेल चलता रहेगा। आरसीए की एडहॉक कमेटी भले ही दोफाड़ हो रही है लेकिन कन्वीनर जयदीप बिहाणी ने प्रदेश की प्रतिष्ठित सीनियर स्टेट चैंपियनशिप काल्विन शील्ड के आयोजन का ऐलान कर दिया है। यह प्रतियोगिता 7 जून से शुरू होगी। प्रतियोगिता सोलह दिन चलेगी और इस दौरान 33 जिला टीमों के मध्य कुल 63 मैच खेले जाएंगे। टूनार्मेंट का तीन दिवसीय फाइनल मुकाबला 21 से 23 जून तक जयपुर में खेला जाएगा।
जयपुर में एक साथ 10 ग्राउण्ड पर होंगे मैच
आरसीए की एडहॉक कमेटी की ओर से घोषित कार्यक्रम के मुताबिक टूनार्मेंट के मुकाबले चार केन्द्रों जयपुर, राजसमंद गंगानगर और उदयपुर पर खेले जाएंगे। इसमें सबसे ज्यादा 41 मैच जयपुर में होंगे। जयपुर में एक साथ दस ग्राउण्ड पर मैच खेले जाएंगे। राजसमंद, उदयपुर को 6-6 और गंगानगर को 10 मैचों की मेजबानी मिली है।

Comment List