बेटियों ने पहली अंडर-18 यूथ नेशनल कबड्डी में जीता रजत, टीम ने अभियान की शुरूआत की धमाकेदार अंदाज में
राजस्थान और हरियाणा के बीच फाइनल मुकाबला रोमांचक रहा
राजस्थान की बालिका टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हरिद्वार में संपन्न पहली अंडर- 18 यूथ नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप में रजत पदक जीता।
जयपुर। राजस्थान की बालिका टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हरिद्वार में संपन्न पहली अंडर- 18 यूथ नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप में रजत पदक जीता। राजस्थान टीम ने अपने अभियान की शुरूआत धमाकेदार अंदाज में की। उन्होंने पहले मैच में केरल को 71-14 के विशाल अंतर से हरा मजबूत आगाज किया वहीं तेलंगाना को 55-11 से और कर्नाटक को 51-28 से शिकस्त देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
राजस्थान ने क्वार्टर फाइनल में महाराष्ट्र की मजबूत टीम के खिलाफ 52-32 से शानदार जीत हासिल की और फिर सेमीफाइनल में तमिलनाडु की कड़ी चुनौती को 42-32 अंकों से ध्वस्त करते हुए फाइनल में प्रवेश किया। राजस्थान और हरियाणा के बीच फाइनल मुकाबला रोमांचक रहा। कांटे के इस मुकाबले में राजस्थान को 35-39 से हार के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा। हरियाणा ने टूर्नामेंट का स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
रजत विजेता टीम :
राजस्थान की इस ऐतिहासिक उपलब्धि में टीम की खिलाड़ियों निकिता, लक्षिता, अक्षिता, पलक, कृष्णा, ज्योति, आईना, मोनिका, खुशबू, मनीषा, मोना, टीना, निर्मला और ज्योति रावत ने अहम भूमिका निभाई। टीम के कोच सरजन और मैनेजर कोमल थी।

Comment List