जोकोविच 7वीं बार बनें विम्बलडन चैंपियन

हाई वोल्टेज मुकाबले में आस्ट्रेलिया के किर्गियोस को शिकस्त दी

जोकोविच 7वीं बार बनें विम्बलडन चैंपियन

विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने रविवार को हाई वोल्टेज फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस को चार सेटों के बेहद रोमांचक मुकाबले में 4-6, 6-3, 6-4, 7-6(3) से हराकर सातवीं बार विम्बलडन का पुरुष एकल खिताब जीत लिया।

लंदन।  विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने रविवार को हाई वोल्टेज फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस को चार सेटों के बेहद रोमांचक मुकाबले में 4-6, 6-3, 6-4, 7-6(3) से हराकर सातवीं बार विम्बलडन का पुरुष एकल खिताब जीत लिया।

पीट सम्प्रास की बराबरी की
शीर्ष वरीयता के जोकोविच ने लगातार चौथी बार यह खिताब जीता है। जोकोविच ने 2011, 2014, 2015, 2018, 2019, 2021, 2022 में यह खिताब जीता है। अपने सातवें खिताब के साथ जोकोविच ने अमेरिका के पीट सम्प्रास के एकल खिताबों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। अपने 21वें ग्रैंड स्लेम खिताब के साथ जोकोविच अब स्पेन के राफेल नडाल के 22 ग्रैंड स्लेम खिताबों के रिकॉर्ड से एक कदम पीछे रह
गए हैं।

फेडरर को पीछे छोड़ा
यह नोवाक जोकोविच का 7वां विंबलडन और 21 ग्रैंड स्लैम खिताब है। उन्होंने सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के मामले में स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को पीछे छोड़ दिया है। फेडरर ने अभी तक 20 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं। सबसे ज्यादा 22 खिताब जीतने का रिकॉर्ड स्पेन के राफेल नडाल के पास था। इस साल की शुरुआत में तीनों खिलाड़ियों के नाम 20-20 खिताब थे। नडाल ने ऑस्ट्रेलियन और फ्रेंच ओपन जीता। विंबलडन में वह सेमीफाइनल से पहले पेट में चोट की वजह से बाहर हो गए। दूसरी वरीय सर्बिया के नोवाक जोकाविच रिकॉर्ड 32वां ग्रैंड स्लैम फाइनल खेल रहे थे जबकि किर्गियोस करियर के पहले ग्रैंड स्लैम फाइनल में खेलने उतरे थे, लेकिन उन्हें पहली बार चैंपियन बनने के लिए इंतजार करना होगा।

पहले सेट में किर्गियोस ने चौंकाया
पहली बार ग्रैंड स्लेम फाइनल खेल रहे किर्गियोस ने पहले सेट में अपनी क्लास दिखाकर जोकोविच को चौंका दिया। लेकिन मैराथन मैन के नाम से मशहूर जोकोविच ने इसके बाद शानदार वापसी करते हुए अगले तीन सेट जीतकर मैच तीन घंटे एक मिनट में निपटा दिया। टॉप सीड ने दूसरे और तीसरे सेट में महत्वपूर्ण मौकों पर किर्गियोस  की सर्विस तोड़ी और चौथे  सेट के टाई ब्रेक को 7-3 से जीत लिया। उन्होंने इस जीत के साथ विम्बलडन में अपने विजय क्रम को 28 मैच पहुंचा दिया है। 

Read More बर्मिंघम टेस्ट : शुभमन के दोहरे शतक से भारत का गगनचुंबी स्कोर, इंग्लैंड की खराब शुरुआत

Post Comment

Comment List

Latest News

एक साल में 13 लाख लोगों को खाद्य सुरक्षा योजना से जोड़ा : गोदारा ने विभागीय गतिविधियों पर की चर्चा, कहा- लाभार्थियों को जोड़ने की प्रक्रिया को बनाया पारदर्शी  एक साल में 13 लाख लोगों को खाद्य सुरक्षा योजना से जोड़ा : गोदारा ने विभागीय गतिविधियों पर की चर्चा, कहा- लाभार्थियों को जोड़ने की प्रक्रिया को बनाया पारदर्शी 
गिवअप अभियान में सक्षम लोगों के स्वेच्छा से खाद्य सुरक्षा सूची से नाम हटवाने के बाद पिछले एक साल में...
बिहार में धांधली कर चुनाव जीतना चाहती है भाजपा : वोट चुराने की कर रही है कोशिश, राहुल गांधी ने कहा- विशेष चुनाव पुनरीक्षण को वापस लें सरकार 
आलिया भट्ट की एक्स पर्सनल असिस्टेंट निकली ठग, पुलिस ने किया गिरफ्तार
राजस्थान यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर अनोखा प्रदर्शन, पूर्व छात्र नेताओं के लगाए कटआउट 
भ्रष्टाचार की कीमत जान देकर चुका रहे है लोग : ऐसे खराब पुल गुजरात में कैसे बन रहे हैं, केजरीवाल ने कहा- जिम्मेदार लोगों के खिलाफ हो कार्रवाई
‘सितारे जमीन पर’ फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग, दिव्यांगजनों के साथ अविनाश गहलोत ने देखी फिल्म
श्रम विरोधी नीतियों के खिलाफ देशव्यापी हड़ताल, बैंक कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन