राजस्थान रॉयल्स से अलग हुए द्रविड़, चुनौतीपूर्ण रहा 2025 का सीजन
संगकारा हैं टीम के क्रिकेट निदेशक
आईपीएल 2026 से पहले राहुल द्रविड़ ने राजस्थान रॉयल्स (आरआर) का साथ छोड़ दिया है
जयपुर। आईपीएल 2026 से पहले राहुल द्रविड़ ने राजस्थान रॉयल्स (आरआर) का साथ छोड़ दिया है। फ्रेंचाइजी ने शनिवार को जारी अपने बयान में टीम के पूर्व मुख्य कोच द्रविड़ का उनके योगदान के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि फ्रेंचाइजी ने उन्हें एक बड़ी भूमिका की पेशकश की थी, जिसे द्रविड़ ने स्वीकार नहीं किया। राजस्थान रॉयल्स ने अपने बयान में कहा कि राहुल द्रविड़ का राजस्थान रॉयल्स के साथ एक लंबा और गहरा रिश्ता रहा है। उन्होंने टीम को कई सालों तक मार्गदर्शन दिया। उनके नेतृत्व में खिलाड़ियों की एक पूरी पीढ़ी को तैयार किया गया। उन्होंने टीम में मजबूत मूल्यों को स्थापित किया और फ्रेंचाइजी की संस्कृति पर एक अमिट छाप छोड़ी। फ्रेंचाइजी की संरचनात्मक समीक्षा के हिस्से के रूप में राहुल को फ्रेंचाइजी में एक व्यापक पद की पेशकश की गई थी, लेकिन उन्होंने इसे स्वीकार नहीं करने का फैसला किया।
चुनौतीपूर्ण रहा 2025 का सीजन
आईपीएल 2025 का सीजन राहुल द्रविड़ के लिए व्यक्तिगत रूप से काफी चुनौतीपूर्ण रहा था। उन्हें पैर में चोट लगी थी, जिसके कारण उन्हें काफी समय तक व्हीलचेयर पर रहना पड़ा। हालांकि वह टीम को कोचिंग देते रहे। इस सीजन द्रविड़ की कोचिंग में आरआर 14 में से सिर्फ चार ही मैच जीत पाई और नौवें स्थान पर रही।
2011 में जुड़े रॉयल्स से
द्रविड़ 2011 में आरआर से जुड़े थे। 2014 और 2015 में बतौर मेंटॉर आरआर को अपनी सेवा देने से पहले द्रविड़ 2012 और 2013 में भी आरआर का बतौर खिलाड़ी हिस्सा रहे थे। द्रविड़ ने बतौर खिलाड़ी रॉयल्स के लिए 46 मैचों में 1276 रन बनाए। कप्तान के रूप में उन्होंने रॉयल्स के लिए 40 मैचों में से 23 जीते और 17 हारे वहीं कोच के रूप में रॉयल्स ने 14 मैचों में सिर्फ 4 जीते और 10 मैचों में उसे हार मिली।
संगकारा हैं टीम के क्रिकेट निदेशक
आरआर के पास इस समय कुमार संगकारा बतौर क्रिकेट निदेशक, विक्रम राठौर बल्लेबाजी कोच और शेन बॉन्ड गेंदबाजी कोच के रूप में मौजूद हैं। 2008 के बाद से ही आरआर ने कोई आईपीएल खिताब अपने नाम नहीं किया है। उनका दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आईपीएल 2022 में आया था जब गुजरात टाइटंस के हाथों उन्हें फाइनल में हार मिली थी।

Comment List