चौथा टेस्ट : भारत की निगाहें बराबरी पर, शार्दुल की वापसी, अंशुल को भी डेब्यू का मौका
मैच पर बारिश का खतरा
इंग्लैंड और भारत की टीमें जब चौथे टेस्ट के लिए उतरेंगी, तो भारत का इरादा ना सिर्फ इस मैदान पर पहली जीत हासिल करने का बल्कि सीरीज में वापसी करने का होगा।
मैनचेस्टर। इंग्लैंड और भारत की टीमें जब ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर चौथे टेस्ट के लिए उतरेंगी, तो भारत का इरादा ना सिर्फ इस मैदान पर पहली जीत हासिल करने का बल्कि सीरीज में वापसी करने का होगा। भारतीय टीम फिलहाल चोटों से गुजर रही है और टीम के तीन से चार खिलाड़ी चोटिल हैं। हालांकि उनके लिए अच्छी खबर यह है कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पूरी तरह फिट होते दिख रहे हैं, जो लॉर्ड्स टेस्ट में विकेटकीपिंग के दौरान चोटिल हो गए थे।
अर्शदीप नहीं खेलेंगे :
ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी घुटने की चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह शार्दुल ठाकुर वापसी कर सकते हैं, जो पहले टेस्ट में खेले थे। वहीं अर्शदीप सिंह बाएं हथेली की चोट के कारण इस टेस्ट से बाहर हैं, जबकि आकाश दीप भी चोटिल हैं। ऐसे में टीम में बुलाए गए युवा तेज गेंदबाज अंशुल कम्बोज को जगह मिल सकती है।
इंग्लैंड का इरादा सीरीज पर कब्जा जमाना :
वहीं इंग्लैंड की टीम लॉर्ड्स टेस्ट जीतकर आ रही है और उनका इरादा इस मैच को जीतकर पहले एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाना होगा। पिछले मैच में अपनी उंगली तुड़वा बैठे ऑफ स्पिनर बशीर अहमद सीरीज से बाहर हैं और उनकी जगह लियाम डॉसन को अंतिम एकादश में जगह मिली है। इंग्लैंड ने मैच के दो दिन पहले ही अपने एकादश का ऐलान कर दिया है।
अंशुल पर रहेगी नजर :
अंशुल कम्बोज को आनन-फानन में टीम में शामिल किया गया है, लेकिन लाल गेंद के साथ उनका घरेलू क्रिकेट का अनुभव उन्हें बड़े स्तर के लिए तैयार बनाता है। उन्होंने हाल ही में इंडिया ए की तरफ से इंग्लैंड का दौरा किया था और दो मैचों की तीन पारियों में पांच विकेट लिए थे, साथ ही बल्ले के साथ भी एक अर्धशतक बनाया था। इसके पहले उन्होंने आईपीएल 2025 में आठ मैचों में आठ विकेट लिए थे।
मैच पर बारिश का खतरा :
मैनचेस्टर टेस्ट में बारिश भारत के लिए मुसीबत बन सकती है। मंगलवार को मैनचेस्टर में काफी बारिश हुई। इससे पहले लीड्स और बर्मिंघम में भी बारिश के कारण खेल को रोकना पड़ा था। मौसम रिपोर्ट के अनुसार, मैनचेस्टर में 23 जुलाई को पूरे दिन बादल छाए रहने की संभावना है। दोपहर के बाद हल्की बारिश की हो सकती है, जिसके धीरे-धीरे बढ़ने के आसार हैं।

Comment List